सरल नहीं है किसी से,यूँ प्रेम कर पाना
किसी का प्रेम समझ पाना,प्रेम का मान रख पाना,आप अनजाने में अनेक बार,वे फूल कुचल डालते हैं.......
आप प्रेम तो चाहते हैं मगर,देने का मात्र भ्रम पालते हैं,सरल नहीं है किसी हृदय के,फूलों को सींच पाना,सरल नहीं है स्वयं को,इस समर्पण पर खींच लाना...💗😌