पत्नी अपने पति से
स्वामी जी
आप जब बारात लेकर आए थे तब घोड़ी पर बैठ कर क्यूं आए
थे ??? घोड़ा नहीं मिला था क्या आपको ????
पति
तुम्हें किसने बताया है कि ??? में घोड़ी पर बैठ कर आया था
पत्नी
मुझे मेरी सहेली ने बताया था 😀🤣🤣🤣
पति
उसको कैसे पता चला कि में घोड़ी पर बैठ कर आया था ???
🤔🤔🤔
पत्नी
उसमें कोई नई बात नहीं है
जब पड़ोस में किसी और की बारात आई थी तो वो दुल्हा घोड़ा
लेकर आया था,जब वो घोड़ा नाच रहा था तब आपकी घोड़ी
उसे लाइन मार रही थी 🤣🤣😀😀😀
पति
ओह माई गॉड
आपकी सहेली तो टेलेंटेड है 🤔🤔🤣🤣🤣😀
पत्नी
होगी ही ना आखिर में सहेली किसकी है ???
मेरी 🤣🤣🤣🤣😀😀😀
नरेन्द्र परमार ✍️