किसी ने मुझसे कहा था आज वही बात मैं आप लोगो से कहती हूं __
पा है नफ़रत को अपने अंदर नहीं रखना चाहिए उसे मिटा देना चाहिए शांत कर लेना चाहिए।
मैंने कहा __
मेरे अंदर इतनी नफ़रत है कि मुझे आपकी तरह बुद्ध बनना पड़ेगा।
उसने मुस्कुराकर कहा ___
नफ़रत इंसान की सोच है चाहे तो एक पल में खत्म कर दें, और न चाहे तो बुद्ध बन जाए,
फिर भी उसे नहीं छोड़ पाएगा।
किसी से नफ़रत करना आसान है, माफ़ करना नहीं....
और जो इंसान माफ़ कर दे वही जिंदगी का असली मतलब जानता है।