🦋... SuNo ┤_★__
{{ प्रेम एक इबादत }}
मोह के कच्चे धागों से, जब रूह
ये आजाद होती है,
तभी तो सच्चे प्रेम की, असल में
बुनियाद होती है,
ये महज़ जज़्बात नहीं, ये तो एक
पावन पूजा है,
इस इबादत के सिवा, न कोई
मज़हब दूजा है,
इस प्रेम में तड़प तो हो, पर पाने
की कोई ज़िद न हो,
जहाँ बंदिशें न हों कोई, और न
ही कोई हद हो,
ये वो दरिया है जिसका, कोई
किनारा नहीं होता,
प्रेम में डूबा हुआ शख्स, कभी
बेचारा नहीं होता,
न ये ‘Gender, को देखे, न ये
अपना-पराया जाने,
ये तो बस रूह की भाषा, और
निस्वार्थ होना पहचाने,
कभी ये दोस्त की हँसी में, सुकून
बनकर झलकता है,
तो कभी ये माँ की ममता में अटूट
बनकर बहता है,
पिता के उस भरोसे में भी, ये प्रेम
ही तो शामिल है,
भाई-बहन के रिश्तों की ये प्रेम ही
तो मंज़िल है,
बड़ा ही खूबसूरत सा, ये रूहानी
एहसास है,
बिना स्वार्थ के जो किया जाए
वही सबसे खास है…❤️
🌹 राधे राधे 🌹
#Ꮆᴏᴏᴅ_𝕄𝗼𝗥𝗻𝕚𝗡𝕘 ♦
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
➛#motivatforself 😊°☜
╨──────────━❥