चाय सिर्फ़ चाय नहीं होती ☕♥️
#Blog
चाय सिर्फ खाली चाय नहीं होती,
चाय एक दूजे के साथ सुख - दुख बांटने का जरिया होती है।
चाय का वो एक प्याला जब हाथ में लिए,
न जाने जिंदगी के हजारों अनकहे जज्बात बयां कर जाता हैं।
दुनिया की भीड़भाड़ में,
अपना ही अलग वजूद छोड़ जाता है।
इस भाग-दौड़, थकान भरी जिंदगी में,
चाय की एक घूंट यहां
रूह को राहत का काम कर जाती है।
चाय सिर्फ चाय नहीं होती मेरे दोस्त,
चाय वो जरिया होती है
जहां बातें भले ही मिलें ना मिलें,
यहां दिल जरूर मिल जाते हैं।
यहां हजारों कहानिया जरूर मिल जाती है।
यहां चाय जिंदगी का एक हिस्सा बन जाती है।
धन्यवाद 🙏🏻
- संकेत गावंडे
#Spread_Smile #Spread_Love #Spread_kindness_in_World .♥️🖋️