देवरानी–जेठानी का रिश्ता क्यों बिगड़ता है?
अक्सर घरों में देखा जाता है कि बड़ी बहू को ज़्यादा जिम्मेदारियाँ देकर परेशान किया जाता है,
या फिर उसकी तुलना छोटी बहू से की जाती है —
और कभी छोटी बहू की तुलना बड़ी से।
ऐसे में दोनों के बीच अनजाने में ही ईर्ष्या और मनमुटाव पैदा हो जाता है।
फिर किसी एक की तारीफ़ करना और दूसरी को नीचा दिखाना,
रिश्तों में खटास और बढ़ा देता है।
अगर सच में आप चाहते हैं कि देवरानी–जेठानी में प्यार बना रहे
और पूरा परिवार मिल-जुलकर रहे,
तो दोनों (या जितनी भी बहुएँ हों) को बराबर सम्मान दीजिए।
छोटी-मोटी कमियाँ हर इंसान में होती हैं,
उन्हें नज़रअंदाज़ करना सीखिए।
परिवार तब ही सुंदर बनता है जब सबको
एक विचार, एक सम्मान और एक जैसा प्यार मिले।