नया साल आने वाला है...
और मैं ये नहीं बोलूंगी कि तुम ये करना, ये मत करना या फिर तुम्हारा आने वाला समय खुशियों से भरा हो।
मैं झूठी आशाएं किसी को नहीं दूंगी,
मैं बस यही कहती हूं - कि इस बार तुम अपने आप से मिलना, अपने लिए खुश होना, वो सब करना जो तुम करना चाहते हो, अपने आप को समझना... तुम वही हो जिसे तुम्हें प्यार करना चाहिए।
अपनी भावनाओं को छुपाना नहीं उनसे खुद को उभारना है।
तुम्हें कुछ ज्यादा नहीं करना- बस अपने आप से खुश हो कर मिलना।
आने वाला समय अपने आप खुशियों से भर जायेगा। 💜💫
LOVE YOURSELF 🤗