हिमालय की ठंडी हवाओं में एक जगह है, काली घाटी, जहाँ रात में कोई नहीं जाता। वहाँ रहती थी चंद्रिका, एक चुड़ैल… पर जैसी कहानियों में होती हैं वैसी नहीं। उसके अंदर भी दिल था, बस वो इंसानों की तरह धड़कता नहीं था।“क्या तुम्हें पता है, दर्द क्या होता है?”चंद्रिका ने खुद से पूछा, जब वह पहाड़ी की चट्टान पर बैठी, अपने बालों को हवा में उड़ते देख रही थी। उसकी आँखों में लाल चमक थी, पर दिल इंसानों से भी ज्यादा नर्म था।एक दिन बर्फ पड़ रही थी, तभी एक यात्री आया – आरव। उसके कपड़े भीग चुके थे, और वह ठंड से काँप रहा था। चंद्रिका ने पेड़ के पीछे से उसे देखा।
एक चुड़ैल की सच्ची प्रेम कहानी । - 1
हिमालय की ठंडी हवाओं में एक जगह है, काली घाटी, जहाँ रात में कोई नहीं जाता। वहाँ रहती थी एक चुड़ैल… पर जैसी कहानियों में होती हैं वैसी नहीं। उसके अंदर भी दिल था, बस वो इंसानों की तरह धड़कता नहीं था।“क्या तुम्हें पता है, दर्द क्या होता है?”चंद्रिका ने खुद से पूछा, जब वह पहाड़ी की चट्टान पर बैठी, अपने बालों को हवा में उड़ते देख रही थी। उसकी आँखों में लाल चमक थी, पर दिल इंसानों से भी ज्यादा नर्म था।एक दिन बर्फ पड़ रही थी, तभी एक यात्री आया – आरव। उसके कपड़े भीग चुके थे, ...Read More