वो अब तक शराब के चार बोतल ख़तम कर चुकी थी। एक आलीशान कमरा… जिसमें दीवारों कुछ महंगी पेंटिंग्स लगे थे । वो कोई आम पेंटिंग्स नहीं थे, हर जगह अलग अलग जानवरों के पेंटिंग्स थे , जैसे हर तस्वीर चीख-चीख कर कुछ कह रही हो । रूम का थीम ब्लैक एंड ग्रे था । वो सोफ़े पै बैठे हुए सामने स्क्रीन पर कुछ देख रहीं थीं । फ़िर सामने रखे ग्लास को अपने होठों को से लगाते हुए एक एक शिप पी रही थी तभी कुछ बाते उसके जेहन में आने लगी ।" “ये शराब आप मत पिया करे " शायद कुछ बाते उसे सुनायी दे रही थी।... Kahani pasand aayi? Poora safar daily padhne ke liye mujhe Pratilipi par follow karein — Noor ❤️"
Obession of my Girl - 1
वो मोहब्बत नहीं थी... वो जुनून था। नूर ताविश को किसी भी कीमत पर पाना चाहती थी — फिर चाहे मर्ज़ी के बिना शादी क्यों न करनी पड़े। पर क्या जबरन हासिल किया गया प्यार, कभी चैन दे सकता है? ताविश की ज़िंदगी में हमेशा दर्द था — और अब नूर भी उसी रास्ते पर चल पड़ी थी। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती… क्योंकि अब कहानी में आता है विहान — एक ऐसा शख़्स जो नूर को पाने के लिए पूरी दुनिया जला कर सकता है। जब जुनून टकराएंगे, सच सामने आएंगे, और दिल बिखरेंगे, तब कोई मासूम नहीं बचेगा। और प्यार… अब वो पवित्र अहसास नहीं रहेगा — बल्कि एक खेल बन जाएगा, जिसमें हर कोई हार रहा होगा। ...Read More
Obession of my Girl - 2
अब तक अपने पढ़ा ,कुछ बाते फिर से उसके कानो में सुनाई दे रही थी। "कितने खूबसूरत पल हमने बारिश मै बिताए है न "। फिर वो अपने मान मै आए ख्यालों को झटकते हुए , सामने चांद को देखते हुए हल्का मुस्कुराई । फिर वाइन के एक शिप को अपने होठों से लगते हुए बोली । " तेरे प्यार ने सरेआम बदनाम कर दिया मुझे, शराब का गुलाम कर दिया मुझे "।।अब आगे ,सुबह का वक्त था…एक अजीब से ख़ामोशी थी । नूर जो गहरी नींद मै सो रही थी ।अचानक उसकी आँखें खुलती है । जैसे किसी ...Read More
Obession of my Girl - 3
अब तक आपने पढ़ा:कुछ ही देर में उसकी गाड़ी एक बड़े से मेंशन के आगे आकर रुकती है। वह निकलती है। सामने एक बहुत बड़ा सा मेंशन था। तीन साल बाद वह यहां आई थी। कितनी यादें जुड़ी थीं इस जगह से। उसकी आंखों में हल्की नमी आने लगती है। वह मेंशन को देखते हुए फिर उन यादों में खो जाती है।अब आगे,(फ्लैशबैक...)5 साल पहलेसिंघानिया पैलेस,जिसे चारों तरफ से किसी दुल्हन की तरह सजाया गया था। अंदर हर जगह गुलाब के फूलों से सजावट की गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा फंक्शन हो। और क्यों न ...Read More