तेरे नाम की खुशबू

(1)
  • 84
  • 0
  • 357

शहर की भाग-दौड़ से दूर, एक छोटी-सी कॉफ़ी शॉप थी – Moonlight Café। वहाँ शाम को हल्की-सी भीड़ रहती थी, मगर एक कोने की टेबल पर हमेशा एक ही चेहरा दिखता था – आरव।पढ़ाई में होशियार, मगर भावनाओं में खोया हुआ। उसके लिए किताबें दुनिया थीं, लेकिन दिल अब भी खाली था। उसी कॉफ़ी शॉप में पहली बार काजल आई। बारिश हो रही थी, उसके भीगे बाल चेहरे से लिपट रहे थे। हाथ में किताब थी और आँखों में चमक।आरव ने पहली नज़र में ही महसूस किया – ये लड़की सिर्फ़ किताबें पढ़ने नहीं आई, बल्कि मेरी ज़िंदगी की कहानी लिखने आई है।

1

तेरे नाम की खुशबू - 1-2

1 : पहली मुलाक़ातशहर की भाग-दौड़ से दूर, एक छोटी-सी कॉफ़ी शॉप थी – Moonlight Café। वहाँ शाम को भीड़ रहती थी, मगर एक कोने की टेबल पर हमेशा एक ही चेहरा दिखता था – आरव।पढ़ाई में होशियार, मगर भावनाओं में खोया हुआ। उसके लिए किताबें दुनिया थीं, लेकिन दिल अब भी खाली था।उसी कॉफ़ी शॉप में पहली बार काजल आई। बारिश हो रही थी, उसके भीगे बाल चेहरे से लिपट रहे थे। हाथ में किताब थी और आँखों में चमक।आरव ने पहली नज़र में ही महसूस किया – ये लड़की सिर्फ़ किताबें पढ़ने नहीं आई, बल्कि मेरी ...Read More