शहर की शाम को और भी खूबसूरत बना रही थी।भीगी सड़कों पर स्ट्रीटलाइट्स की रोशनी मोतियों की तरह चमक रही थी।अनुष्का बस स्टॉप पर खड़ी थी—एक हाथ में ऑफिस की फाइलें,दूसरे हाथ में गर्म चाय का कप।आज उसका जन्मदिन था…लेकिन दिल में खुशियों की जगह खालीपन भरा था।क्योंकि आज से दो साल पहले,इसी दिन उसकी ज़िंदगी में आया था Raj—और आज वही उसके पास नहीं था।---दूसरी ओर…Raj अपनी कार में बैठा बाहर की बारिश देख रहा था।
Full Novel
दिल का रिश्ता - 1
शहर की शाम को और भी खूबसूरत बना रही थी।भीगी सड़कों पर स्ट्रीटलाइट्स की रोशनी मोतियों की तरह चमक थी।अनुष्का बस स्टॉप पर खड़ी थी—एक हाथ में ऑफिस की फाइलें,दूसरे हाथ में गर्म चाय का कप।आज उसका जन्मदिन था…लेकिन दिल में खुशियों की जगह खालीपन भरा था।क्योंकि आज से दो साल पहले,इसी दिन उसकी ज़िंदगी में आया था Raj—और आज वही उसके पास नहीं था।---दूसरी ओर…Raj अपनी कार में बैठा बाहर की बारिश देख रहा था।कांच पर बहती बूंदों को देखते-देखतेउसके मन में अनुष्का की यादें किसी फिल्म की तरह चल रही थीं।उसकी हंसी…उस ...Read More
दिल का रिश्ता - 2
(Raj & Anushka)बारिश थम चुकी थी,लेकिन उनके दिलों की कशिश अभी भी उसी तरह बह रही थी।Raj और Anushka एक-दूसरे की आँखों में देखकरएक नई शुरुआत की छोटी-सी खामोशी को महसूस किया।लेकिन ज़िंदगी कभी भी सिर्फ़ आसान मोड़ नहीं देती…---अगला दिन — अचानक एक नई चुनौतीसुबह ऑफिस जाते समयAnushka की सहकर्मी रिया ने उसे रोक लिया।“Anushka… एक बात बोलूँ?कल तुम्हें Raj के साथ देखा।ध्यान रखना…”Anushka चौंक गई—“क्यों? क्या हुआ?”रिया ने धीरे से कहा“Raj हाल ही में एक बड़ी प्रोजेक्ट डील हारे हैं।ऑफिस में लोग कह रहे हैं कि वो काफी परेशान है…कहीं वो तुम्हें फिर से चोट ना पहुँचा ...Read More