Murder - 1 in Hindi Crime Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | मर्डर - 1

Featured Books
  • പുനർജനി - 4

    അവിടം വിട്ടിറങ്ങിയ ശേഷം ആദി ഏതോ സ്വപ്നലോകത്തിൽ മുങ്ങിപ്പോയവന...

  • കോഡ് ഓഫ് മർഡർ - 6

    "എന്താണ് താൻ പറയുന്നത് ഈ റൂമിലോ "SP അടക്കം ആ മുറിയിൽ ഉണ്ടായി...

  • കോഡ് ഓഫ് മർഡർ - 5

    രണ്ട്ദിവസത്തിന് ശേഷം നോർത്ത് ജനമൈത്രി  പോലീസ് സ്റ്റേഷൻ, കലൂർ...

  • വിലയം - 12

    അവൻ തിരിഞ്ഞു ജീപ്പിലേയ്ക്ക് നടന്നുസ്റ്റിയറിംഗ് വീലിൽ കൈ വച്ച...

  • പുനർജനി - 3

    അവ്യക്തമായ ആ രൂപംആ ഇടറുന്ന ശബ്ദം ഇപ്പോഴും കാതുകളിൽ മുഴങ്ങികേ...

Categories
Share

मर्डर - 1

अरे ओ कालिया आज मिला क्यां कोई शिकार या फिर आज भी हमेशा की तरह मुंह लटकाए वापस आगये हो। और आज कल कहा हो तुम दिख भी नहीं रहे हो क्या हो गया है। तुम्हे भाई कोई प्रॉब्लम है तो बताओ

अरे कहा भैया हमारी तो किस्मत ही फूटी है क्या करे कुछ समझ नहीं आ रहा है

अरे कालिया मुझे बता में सब ठीक कर दूंगा ओके अब बोल

हा हुआ ये की जब में एक शादी में जा रहा था तो वहा मुझे एक लड़की ने थप्पड़ मारा और जब मेने सिर्फ जवाब दिया तो उसका जो लवर था उसने मुझे बहुत मारा। ये देखो भैया

ए कालिया ये क्या ये तो बहुत ज्यादा धोया है तुझे। अब इसकी तो वॉट लगानी पड़ेगी रे भाई। बस कालिया मुझे थोड़ा सा वक्त देदे फिर उसको इतना धोएंगे की याद रखेगा वो ज़िन्दगी भर की किसी के दोस्त को इतनी बुरी तरह से पीटना कितना बुरा होता है और अब उसने तुमसे ही नहीं हमसे भी दुश्मनी मोड़ ली है सो तुम सब फंटर लोग रेडी रहना ओके जैसे ही में वापस आऊ में तुम लोगो की इनफॉर्म कर दूंगा कि आज जाना है ओके

ओके भाई ठीक है हम रेडी रहेंगे। अब आप अपना काम आराम से करके आओ ठीक है

ओके और हा कालिया अब तो तुम्हे कोई आप्पती नहीं है

नहीं भाई कोई आप्पती नहीं है जब आप आओगे तब देख लेंगे उसको और आप अभी जाओ ओके भैया

ठीक है

कुछ घंटो बाद...

सूरज कहा जा रहे हो रहे हो सुनो ना यहा आओ तो मेरे पास मुझे तुमसे जी भरके प्यार करना है पास आओ

अरे रेलेक्स चांद आज क्या हो गया है तुम्हे हा। वैसे कुछ ज्यादा नी हो रहा प्यार के नाम पर हा

अच्छा अब ये बताओ कि तुम शादी कि बात कब करोगे मेरी फैमिली से देखो हमारे पास वक्त बहुत कम है ओके

अरे टेनसन क्यू ले रही हो भाग जाएंगे अगर तुम्हारे घर वाले नहीं माने तो और क्या प्यार करने वालो के पास आखरी राश्ता यही बचता है

अच्छा ऐसा है तो फिर ठीक है एक बार बोल के देखेंगे फिर नहीं माने तो भाग जाएंगे ठीक है तो तय रहा

ओके डन

कुछ देर बाद...

अरे चांद बेटा कहा गए थे इतना वक़्त हो गया तुम्हे और तुम अब आ रही हो इतना लेट ऐसा तो क्या काम आ गया था

डैडी दरअसल मुझे ना आपसे कुछ बात करनी है। क्या हम ये दूसरी बाते चोड कर ये बात कर सकते है जो में करने जा रही हूं

ठीक है बताओ क्या कहना है तुम्हे

एक्चुअली डैडी में ना एक लड़के से प्यार करती हूं सो में उस शादी करना चाहती हूं सो क्या आप मेरी शादी उस लड़के से करवाएंगे

हम्म वैसे लड़का करता क्या है

उस लड़के का खुदका काम है कोई सरकारी नौकरी नहीं है उसके पास

नहीं मेने सरकारी नौकरी का तो बोला ही नहीं मेने सिर्फ ये बोला की वो करता क्या है मींस वो कुछ तो काम करता होगा ऐसा मेरा ये मतलब तो बिल्कुल भी नहीं था कि सरकारी नौकरी हो जस्ट पूछा ओके

तो डैडी आप कहो तो आपसे मिलने बुला लाऊ उसको

ठीक है बुलाओ हम देखे आखिर हमारी बेटी ने किसको पसंद किया है

आगे जाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे मर्डर

पढ़ना जारी रखे...