Jaadui Kua aur Pyasi Chudel - 8 in Hindi Horror Stories by Wow Mission successful books and stories PDF | जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 8

Featured Books
  • After 40's

    નારિમાઇન પોઇન્ટ... દરિયો એની મસ્તી માં ઘૂઘવતો જતો હતો. અને આ...

  • ખાટું શ્યામ મંદિર

    બાર્બરીક: એક અજોડ યોદ્ધાદ્વાપરયુગના વિશાળ રણક્ષેત્રમાં, જ્યા...

  • ચંદ્ર પર રોમાંચક પ્રવાસ - 1

    ​પ્રકરણ ૧: રહસ્યમય ટાપુ​પ્રવેશ: આરવ, એક સાહસિક યુવાન, પોતાના...

  • સ્વપ્નની સાંકળ - 2

    અધ્યાય ૨: ઇન્સ્પેક્ટર રાવતની શંકા​નિશાંતની ગાડી રતનગઢ પોલીસ...

  • નિર્દોષ - 2

    ​અધ્યાય ૩: શંકાનું બીજ અને બુદ્ધિનો અજવાળ​૩.૧. તર્કની લડાઈ​ઇ...

Categories
Share

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 8

पार्ट 7 पढ़ने के बाद इसे पढ़े।
दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा,
जो उसके जादुई शक्तियों का सामना कर सके ।
अब आगे.....
वर्षा रोने लगती है। और तभी परिलोक से एक परी आती है और रानी परी से डरते हुए बोलती है रानी परी बहुत बुरी खबर है । शालिनी को कोई काली अदृश्य शक्ति परीलोक से ले गया , वह पूरे काला नकाब में था उसके शक्तियों का कोई भी सामना नहीं कर पाया । सारे परियां बेहोश और जख्मी है । जल्दी चलिए रानी परी सभी को लेकर तुरंत परीलोक जाती है परीलोक ।
लेकिन वहां सिर्फ जख्मी परियों के अलावा कोई भी नहीं होता है रानी परी फिर से अपने जादुई पानी में शालिनी को देखने का कोशिश करती है , सारी परियां और रवि तथा वर्षा सभी वह नजारा देख कर हैरान हो जाते हैं 😱🤯😲😲😲क्योंकि,
उसे पानी में दिखता है कि वह काले रंग का जो पोशाक में आया था वह सीधे बोलता है, रानी परी मुझे पता है कि तुम मुझे देख रही हो ,💪 तो सुनो यह कोई शालिनी नहीं है यह निया है शैतान की बेटी निया दुनिया पर राज करेगी और वह हंसने लगता है।😈👹
और उसके एक ही इशारे पर वह पानी में आग 🔥🔥
लग जाता है जिससे रानी परी और परियों देख रही थी और उसके बाद निया और उस काले साय को कोई नहीं देख पाता है । रानी परी और परियों चिंतित रहते हैं
😟😔
कि अगर निया को उसके पूरी शक्तियां मिल गई तो वह कभी शालिनी नहीं बन पाएगी क्योंकि शालिनी के अंदर बुराई का राज होगा । जिसे निया के नाम से जानेंगे लोग 👹🔥
रानी परी , रवि और वर्षा को उसके घर छोड़ देती है कि यहां से अब हमारी लड़ाई शुरू होती है।💪💪 हम देखें लेंगे ।
रानी परी वर्ष से वादा करती है , कि उसके बेटी शालिनी को निया नहीं बनने देगी ।
और उसे बचाएगी और रवि तथा वर्षा को पृथ्वी पर छोड़ जाते हैं । उधर वह काला साया अपनी जादुई शक्तियों से शालिनी को निया यानी बुराई की रानी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देता है।
क्या होगा अब आगे ?
क्या शालिनी बुराई की रानी निया बन जायेगी?
क्या परियां शालिनी को बचा पाएगी
पार्ट 9 coming soon 🙌🔜✅


दिल की बात
Dear ❤️ readers 💕 के साथ
Thank you 😊🙏 to all of you ☺️😍
Aap logon ने हमें इतना support Kiya
Ki हमारा ये page
Wow mission successful ✅
Monitize भी हो गया ।,😍
लेकिन 🥺😔
बड़े ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है। की
हमें इसका कोई लाभ नहीं।
और मैं अपलोगों को बताता चलूं
की कहानिया लिखने और उसे फिर से हिंदी में
टाइपिंग करने तथा गलतियों को सुधारने
इन सब में काफ़ी वक्त लगता है।
हमे एक कहानी लिखने में कई घंटों मेहनत करना परता है
और इसके बदले हमे कोई लाभ नहीं होता 🥺😔
तो आपलोगों से
यही गुजारिश है। की अगर आपको मेरी कहानी
पसंद आती है। और आपको अच्छे लगते हैं
कहानियां तो
आप हमारी इतना सहायता करें
की बस जादा नहीं सिर्फ 1रूपये
हमे प्रदान करें ताकि हम अपनी कहानियों को
आगे जारी रख सकते
आप सभी अगर हमें 1 एक रूपए देंगे
तो हमारी मेहनत का कुछ हिस्सा हमें मिल जायेगा जिससे की हम कहानियों को और भी बेहतर और जायदा से जायदा शब्दों में लिख पाएंगे
तो जितने भी लोग हमारे इस विचार से सहमत हैं ✅
वो निचे दिए गए नंबर पर हमे paytm या phone pay, Google pay,,, के। जरिए अपना प्यार भेजे
Thank you 😊🙏
Next part aplogon ke response pe hi ayega
By dear reader 😊😍😍😍