Shoharat ka Ghamand - 168 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 168

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 168

आर्यन की बात सुन कर आलिया रोने लगती है। जिससे कि आर्यन परेशान हो जाता है और बोलता है, "क्या हुआ स्वीट हार्ट तुम रो क्यों रही हों ??????


आलिया रोते हुए बोलती है, "मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी है आप हटिए मेरे सामने से, और वैसे आप यहां पर क्या कर रहे हैं ?????और क्यों आए हैं?????


आलिया की बाते सुन कर आर्यन बोलता है, "सॉरी.... माफ दो गलती हो गई मुझसे स्वीट हार्ट"।


आलिया रोते हुए बोलती है, "आप क्यों सॉरी बोल रहे हैं आपने क्या किया है, गलती तो सारी की सारी मेरी है न, मैं ही तो आपके पैसे देख कर आपके पीछे पड़ गई थी और आपको फंसा रही थी "।


आर्यन को ये सुन कर बहुत ही बुरा लगता है और वो बोलता है, "मत बोलो न स्वीट हार्ट ऐसी बाते, देखो मै जानता हूं कि मॉम की बातो से तुम हर्ट हुई हो "।


आर्यन की बाते सुन कर आलिया बोलती है, "मुझे क्यों बुरा लगेगा किसी की बात का, मैं कोई इंसान थोड़े ही हु और ना ही मेरे अंदर दिल है, जिसका जो दिल चाहता है मुझे बोल देता है "।


आलिया बहुत ही दर्द में होती है और उसका दर्द आर्यन अच्छे से समझ रहा होता है। आलिया बहुत ही ज्यादा रो रही होती है। आर्यन जल्दी से आलिया को गले लगा लेता है और बोलता है, "बस करो स्वीट हार्ट और कितना रोओगी , देखो सर में दर्द हो जाएगा तुम्हारे "।


आलिया कुछ भी नहीं बोल रही होती है बस रो रही होती है। आर्यन उसे चुप कराता है मगर वो चुप नहीं होती है।


थोड़ी देर बाद आर्यन आलिया वही पर ले कर बैठ जाता है और बोलता है, "देखो मैं जानता हूं कि मैने तुम्हारे साथ बहुत ही बुरा किया है....



आर्यन की बात बीच में काटते हुए आलिया बोलती है, "हाथ छोड़िए मेरा मुझे जाना है "।


आर्यन आलिया की तरफ देख कर बोलता है, "कहा जाना है स्वीट हार्ट ???


आलिया बोलती है, "जहां पर भी जाऊ आपसे मतलब "।


आर्यन बोलता है, "तुम कही पर भी नहीं जाओगी मेरे साथ रहोगी समझी"।


आलिया रोते हुए बोलती है, "आप मेरे साथ क्यों रहेंगे आप जाइए जा कर शादी करिए "।


ये सुनते ही आर्यन आलिया को गले लगा लेता है और बोलता है, "नहीं कर रहा हूं किसी से भी शादी क्योंकि मेरे पास ऑलरेडी इतनी प्यारी सी बीवी है "।


आलिया रोते हुए बोलती है, "नहीं हु मैं आपकी कोई भी "।


उसके बाद आर्यन आलिया को माथे पर किस करता है और बोलता, "तुम मेरा सब कुछ हो स्वीट हार्ट और तुम ये अच्छी तरह से जानती हो "।


आलिया रोते हुए बोलती है, "तभी आप मेरे साथ ऐसा करते हैं "।


उसके बाद आर्यन बोलता है, "अब से नहीं करूंगा पक्का, और तुम्हे परेशान भी नहीं करूंगा, तुम्हे बहुत सारा प्यार करूंगा और.............


तभी आलिया बोलती है, "और क्या ?????


आर्यन हंसते हुए बोलता है, "और मैं अपनी बीवी का गुलाम बन कर रहूंगा, जो मेरी बीवी बोलेगी वहीं करूंगा, अगर मेरी बीवी रात को दिन बोलेगी तो मैं भी रात को दिन बोलूंगा, और अगर मेरी बीवी आम को इमली बोलेगी तो मैं भी आम को इमली ही बोलूंगा "।


ये सुनते ही आलिया के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है और वो बोलती है, "पक्का "।


तभी आर्यन बोलता है, "बिल्कुल पक्का"।


तभी आलिया बोलती है, "और आप मुझे कितना प्यार करेंगे ???


तो आर्यन बोलता है, "इतना जितना कि कोई सोच भी नहीं सकता है "।


तभी आलिया बोलती है, "पक्का आप मुझे दोबारा परेशान तो नहीं करेंगे "।


तब आर्यन बोलता है, "मैं तो बिल्कुल सच बोल रहा हूं कि मैं तो तुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करूंगा, मगर अपने बच्चों की ग्रेनेटी नहीं लेता हूं, उनका मुझे नहीं पता कि वो तुम्हे कितना परेशान करेंगे "।


ये सुनते ही आलिया आर्यन को गुस्से से देखने लगती है और बोलती है, "आपके बच्चे भी हैं और आपने आज तक मुझे बताया नहीं "।


ये सुनते ही आर्यन बोलता है, "मेरे अभी कोई बच्चे नहीं हैं समझी और वैसे मेरे पास बच्चे कहा से आयेंगे, वो तो तुम दोगी न मुझे "।


ये सुनते ही आलिया शर्मा जाती है और आर्यन के सीने से लग जाती है।


अब आलिया और आर्यन दोनों के घर वाले मान जाते हैं और दोनों आराम से अपनी जिंदगी जीते हैं खुशी खुशी।


एक साल बाद.........


आलिया हॉस्पिटल में होती है और डॉक्टर आर्यन के पास आता है और बोलता है, "कांग्रेचुलेशन आपको बेटा हुआ है।


ये सुनते ही आर्यन उदास हो जाता है और बोलता है, "मुझे बेटा क्यों हुआ है मुझे तो बेटी चाहिए थी "।


तभी आर्यन की मॉम उसके सर पर मारती है और बोलती है, "शैतान कही का ये तो भगवान की देन है, जिसे चाहे जो दे "।


तब आर्यन बोलता है, "मगर मुझे बेटी चाहिए थी और मैने आलिया से भी यही बोला था "।


आर्यन की मॉम उसे डांटते हुए बोलती है, "चुप बिलकुल चुप और जा कर जल्दी से मिल ले अपने बेटे और बीवी से क्योंकि हमे भी मिलना है उनसे "।


उसके बाद आर्यन अंदर जाता है और देखता है कि आलिया के बगल में छोटा सा बच्चा सोया हुआ रहता है जिसे देख कर आर्यन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। तभी वो मुंह बना कर आलिया से बोलता है, "मैने तुम्हे कहा था न स्वीट हार्ट की मुझे बेटी चाहिए तो फिर तुमने मुझे बेटा क्यों दिया "।


आलिया काफी नजाकत के साथ बोलती है, "क्योंकि मुझे बेटा चाहिए था "।


तभी आर्यन मुंह बना कर बोलता है, "अच्छा तो तुम अपनी मर्जी चलाओगी"।


तब आलिया बोलती है, "हा..........


तब आर्यन बोलता है, "अभी तो बेटा दे दिया है कोई बात नहीं मगर नेस्ट टाइम मुझे बेटी चाहिए समझी "।


ये सुनते ही दोनों हंसने लगते हैं तभी आर्यन आलिया और अपने बच्चे को माथे पर किस करता है।


समाप्त।



तो ये कहानी अब खत्म होती है और मैं उम्मीद करती हूं की आप सब को मेरी एंडिंग अच्छी लगेगी और अगर कोई प्रॉब्लम हो तो बता देना ।


और मैं आप सब का शुक्रिया अदा करती हूं कि आप सब ने मेरी नोवल को इतना प्यार दिया 


और अगर किसी को सीजन 2 चाहिए तो मुझे बता देना मैं ट्राई करुंगी नई  स्टोरी वो भी अब आर्यन और आलिया के बेटे के साथ। इसी के साथ टाटा बाय बाय।