My Secret Wife - 4 in Hindi Love Stories by khushikikhushiyan books and stories PDF | My Secret Wife - 4

Featured Books
Categories
Share

My Secret Wife - 4

अंकल: क्या हुआ बेटा तुम्हारी आंखों में आसूं क्यों सब ठीक है ना ?

आरोही: जी अंकल सब ठीक है।

अंकल: क्या बात है बताओ।

आरोही: वो अंकल में अमृस्तर की रहने वाली हूं कुछ दिन पहले मेरे माता पिता की मृत्यु हो गई बस इसलिए।

अंकल: अच्छा बेटा दुखी मत होना मुझे तुम अपना पिता ही समझो इसी बहाने मुझे एक प्यारी सी बेटी मिल गई।

आरोही: (रोते हुए) आपने मुझे इतना कहा मेरे लिए वो ही काफी है।

अंकल: अच्छा तुम मुंबई क्यों आई और किसके साथ।

आरोही: वो मेरे चाचा चाची और मेरे भाई बहन सब यही शिफ्ट हो चुके है।

अंकल:अच्छा मेरी कोई मदद चहिए हो तो बताना जरूर।

आरोही: वो अंकल........।।।

अंकल:क्या हुआ कुछ बोलना चाहती हो?

आरोही:जी।

अंकल: बोलो शरमाओ मत।

आरोही: अंकल हम यहां आज ही आय है मुझे जॉब की जरूरत थी चाचा जी की नौकरी नहीं लगी है तो मुझे जॉब की बहुत नीड है प्लीज आप बता सकते है कहा जाऊं जहा ईजिली जॉब मिल जाय ।

अंकल: अरे बस इतनी सी बात ये लो ये कार्ड लो इसे अपने पास रखो कल इसी एड्रेस में आ जाना सुबह 11 बजे में तुम्हे वहा मिल लूंगा ।

आरोही: (खुश होते हुए)अंकल मुझे जॉब मिल जाएगी ना।

अंकल: हा तुम कल टाइम से आ जाना बाकी में देख लूंगा।

आरोही: थैंक यू सो मच अंकल।

अंकल: तुम मेरी बेटी की तरह हो थैंक यू नही बोलते ।

आरोही: जी ठीक है।

अंकल: ठीक है में चलता हूं कल समय से आ जाना और तुम्हे कही जाना ही में छोड़ दूं।

आरोही: नही अंकल मुझे कुछ सामान लेना है फिर में घर चली जाऊंगी।

अंकल: ठीक है अपना ध्यान रखना में चलता हूं।

आरोही: ठीक है नमस्ते।

अंकल वहा से गाड़ी शुरू करते है और चले जाते है।

अरोहि:( टाइम देखते हुए) है भगवान 4:30 यही होगी अब क्या करू चाची छोड़ेगी नही अब और ऑटो वाले भईया के भी टाइम वेस्ट होगया उन्हे भेज देती हु।

आरोही ऑटो वाले से"भैया माफ करना आपको देर हो गई में पैसे दे दूंगी आपको।"

ऑटो वाला"अरे नहीं कोई बात नहीं मैने देखा अपने उन भाई साहब की मदद की............चलिए में छोड़ देता हूं".

आरोही सामान लेने जाती है और ले कर घर चली जाती है।


आरोही घर के अंदर जाते हुए बोली"आज तो गई आरोही।"

सामने चाची जी गुस्से में बैठी थी और आरोही को देखते ही उस पर भड़क पड़ी"कहा थी तू ओर इतना समय कहा लगा दिया मैने कहा था न जल्दी आना पका किसी के साथ लड़ने लग गई होगी."?


आरोही:नहीं चाची ऐसे बात नहीं है वो कुछ आदमी एक अंकल को तंग कर रहे थे तो में बस उन्हीं की मदद कर रही थी।


चाची जी:हां ठेका जो ले रखा है तूने सबका है न जब जहां जाओ तूने हर जगह अपनी टांग घुसा देनी होती है।


आरोही:चाची जी मुझे जॉब से रिलेटेड भी कुछ बताना था आपको।


चाची जी:हां बता।


आरोही:जिन उनके की के मैंने मदद की उन्होंने कल 10 बजे बुलाया है ऑफिस में ओर कहा कि मुझे जॉब देंगे।


चाचा जी:ये तो बहुत अच्छी बात है बेटा तो कल जा रही हो न तुम।


आरोही:हां चाचा जी जाऊंगी ताकि अच्छी जॉब मिल जाए कंपनी है कोई तो शायद मिल ही जाए।


चाची जी:ठीक है अब खाना बना दे बाकी कल देखते है।





कैसी लगी दोस्तो जरूर बताना।