अब तक
अनिल :नैना से कहता ह है की अभी तक मेरे इतने बुली करने के बाद भी तुम मरी नहीं
अब आगे
नैनसी अनिल की बात को इग्नोर कर के तुम्हरा नाम क्या है
नैना नैनसी की बात सुन कर कहती है इस का नाम अनिल
नैंसी बेपरवाही से नैना को घूरती है और आगे कहती है कि मैने तुम से पूछा कि इस का नाम क्या है
नैना हकलाते हुवे न नहीं मुझे मुझे लगा कि की
नैनसी चुप चाप यह पर खड़ी रहो जब तक में तुम्हे भोला को नहीं कहूं तब तक नहीं बोलना
नैना जल्दी जल्दी है में अपना सिर हिला देती है
नैनसी फिर कहती है चलो यहा से मुझे क्लास भी देखनी है
नैना हैरानी से धीरे से कहती है मुझे लगा कि ये इस बिगड़ैल लड़के अनिल के पास जाए गी और एक दम माफिया स्टाइल में इसकी पिटाई करे गी लेकिन इस ने तो सरा मूड ही बिगड़ दिया आकर पूछा तो ऐसे था की तुम्हरा नाम क्या है जैसे इसकी चटनी बनानी है नैना को पता नहीं चला की कब उस की आवाज तेज हो गई की उस की ये सारी बात उन 6 लोगों ने सुन ली थी नैनसी के साथ साथ अनिल की सेना ने भी ।नैना àbi भी बोली जा रही थी कुछ देर बाद उसे महसूस हुआ कि कोई कुछ नहीं बोल रहा तो नैना ने ऊपर देखा तो नैंसी उसे भूरी तरह घूर रही थी वहीं अनिल ओर उस की पलटन हस रही थी फिर नैना और नैंसी वहां से चली जाती है
अनिल की एक फ्रेंड कहती है मुझे नहीं लगता कि नैना वैसी लड़की है जैसी है सब को दिखाया जाता है
इस लड़के की बात का सात देते हुवे एक ओर लड़का कहता है हम ने कितना सुन है कि ये एक दम बिगड़ी हुई लड़की है लेकिन इसके व्यवहार से तो नहीं लगता कि ये ऐसी है
ऐसे ही सब बात कर रहे थे लेकिन अनिल कुछ ओर ही सोचा रहा था
अनिल भी वहीं था तब जब नैना ट्रक के आगे आने वाली थी अनिल भी नैना को बचने के लिए भागा था लेकिन उस से पहले ही नैंसी ने नैना की बचा लिया था
अनिल ये सभी ही सोच रहा था
तभी अनिल का एक दोस्त ने अनिल से कहा कि कहा खोया हुआ है
अनिल ने कहा कुछ नहीं
दूसरी तरफ
नैना और नैनसी इस समय प्रिंसिपल के रूम के सामने खड़ी थी नैना ने नैंसी को प्रिंसिपल के रुम के आगे छोड़ ने के बाद नैना ने नैनसी से कहा नैंसी तुम्हारा में यही बाहर ही इंतजार करती हु
नैंसी ने अपनी गर्दन ना में हिलते हुवे कहा कि नहीं तुम कैंटीन में जा कर कुछ खा लो मुझे प्रिंसिपल ऑफिस में कुछ देर लगे गी
नैना ने कहा अच्छा ठीक है लेकिन तुम जल्दी आने की कोशिश करना
नैनसी ने एक दम सुस्त आवाज में कहा हा में जल्दी आने की कोशिश करूं गी
इस के बाद नैना वहा से चली गई
नैनसी ने प्रिंसिपल ऑफिस की ओर देखा और अन्दर चली गई
लगभग आधे घंटे के बाद नैनसी बहा निकली
नैंसी के चेहरे पर कोई भी एक्सप्रेस नहीं ये हाल्की उस ने मास्क पहना हुआ है लेकिन नैनसी के आंखों में एक ठंडक थीं । नैंसी इस समय सेकंड फ्लोर पर थी ये बिल्डिंग तीन फ्लोर तक की थी नैनसी नीचे जा ही रही थी कि तभी दो लड़कियां जल्दी जल्दी जा रही थी और उन दो लड़कियों में से एक ने कहा कि आज फिर से उसने लड़ाई कर दी मुझे पता था कि वो जयादा दिन तक थी रुक ही नहीं सकती है अभी दो दिन पहले ही तो उस नैना ने मानसी साथ झगड़ा किया था
नैनसी ने जे से ही नैना का नाम सुन तो उसे हारनी हुई नैनसी जो प्रिंसिपल ऑफिस से निकलने के बाद एक दम आराम से फोन देख रही थी उस की अंगुलियों वही हज रुक गई
नैनसी ने उन लड़कियों को रोक ओर कहा कि तुम दोनों किस बारे में बात कर रही हो
एक लड़की ने नैंसी की तरफ देख ओर कहा कि नैना ने फिर से झगड़ा कर लिया है क्या तुम्हे नहीं पता
नैनसी ने उस लड़की की बात को सुना और भागते हुवे नीचे कैंटीन में आगई नैंसी ने उन दो लड़कियों की बात का कोई जवाब नहीं दिया था
वैसे नैना ने नैंसी को प्रिंसिपल ऑफिस में आते समय कैंटीन को दिखाया था कि कैंटीन फर्स्ट फ्लोर पर है
निमाड़ी नीचे कैंटीन में गई हो नैंसी ने देखा कि वह पर सब लोग अपनी अपनी डेस्क पर खड़े है और सामने की तरफ देख रहे है जब नैंसी के सामने देखा थी उसकी आंखे एक सेकंड के लिए बड़ी हो गईं और दूसरे ही पल नैनसी आगे जा कर एक लड़की का हाथ पकड़ लिया था सामने की हालत ऐसी थी कि नैना कैंटीन के फर्श पर बैठी थी और उस के ऊपर आटा गिरा हुआ था पर सिर पर दो अंडे फोड़ कर गेरे हुवे थे और अब सामने वाली लड़की तेल की बोतल कोल कर नैना पर गिरने ही वाली थी कि नैनसी ने आकर उस का हाथ पकड़ लिया और उस लड़की के हाथ से बोतल ले कर साइड में फेक दी नैनसी को गुस्सा तो इतना aaraaha था कि नैनसी का मन कर रहा था कि ये तेल की बोतल सारी की सारी इस लड़की पर निकल दे
इस लड़के नाम है मानसी
मानसी को थी पता ही नहीं चलता कि उसके साथ क्या हो गया जब उसे पता चला कि किसी ने नैना को बचने के लिए उस के साथ पंगा किया है तो उसका खून खोल गया
वही नैंसी ने अपने जेब से रुमाल निकाल कर जो कि व्हाइट कलर का था नैंसीनीचे अपने पंजी के बल बैठी और बड़े ही आराम से नैना से कहा उठो और ने नैना के दोनों कांडों को पकड़ कर उसे पास ही के चेयर पर बैठा दिया
ओर रुमाल से नैना को चेहरे बच्चा नैना ने रो रोकर अपना चहरा लाल कर लिया था
नैंसी ने धीरे धीरे नैना के चेहरे से आटे को साफ किया और फिर कहा क्या हुआ था यह पर
वही सभी के सभी लोग आँखें फाड़े नैनसी को देख रहे थे क्यों कि कोई भी