सनम तेरी कसम कॉमेडी
यह स्क्रिप्ट हमारे RTR VINES CHANEL के द्वारा तैयार की गई है
(कॉमेडी स्क्रिप्ट)
लिपट। शुरु और इंदर दोनो लिफ्ट में लिपट बंद हो जाती है इंदर कपड़े उतारने लग जाता है शुरू कपड़े उतारना बंद करो प्लीज वो सॉरी सॉरी जल्दीबाजी में पेंट बंद करता है और पेंट की चैन में ही फस जाता है।
कावेरी तेरी वजह से मेरी शादी नहीं हो रही।
सरू किसने में क्या करूं ..
कावेरी मुझे एक बात बता.
सरू क्या
कावेरी नहीं आज तू मुझे बता ही दे।
सरु लेकिन क्या
कावेरी तू इतनी बतसूरत क्यों है।
सरु ...........देखती रहती है
कावेरी ऐसे नहीं चलेगा मैं तुझे सुंदर बनाकर रहूंगी।
शरु सच में।
कावेरी। हा चल सामने बैठ अभी तुझे छीलकर तेरा कालापन हटाती हूं और तुझे गोरा बनाती हूं।
सरू। ...... नहीं नहीं नहीं और बाहर भाग जाती है
version
Saru गेट खोलती हैं सामने लड़का होता है
लड़का अरे आप रो क्यों रही हो।
सरू क्योंकि मेरी शादी नहीं हो रही।
लड़का अरे आप रोई मत हो जाएगी आपकीशादी
शुरू आप करोगे ।
लड़का। अरे तू जारी तेरे से शादी करने से अच्छा है मैं जहर नहीं खा लूं ।
कावेरी क्यों ऐसी क्या खराबी हैशुरू में
लड़का खराबी। अगर यह किसी के सामने बैठ जाए तो सामने वाले के रोटी ना भाये।
Version
सरू इंदर के कमरे में जाती है..!
इंद्र। तुम इतनी रात को मेरे कमरे में, पिलवाने का इरादा है क्या
सरू नहीं तुम अपनी एक्स से patch up कर लो।
इंद्र तुमें इसमें क्या फायदा है.!
सरु। वो मुझे भी उसकी तरह मॉडल बनना है
इंद्र थोड़ा सा मुस्कुराता है।
X तुम रात में मुंह नहीं देखते क्या कोई भी चलती है
इंदर देखो यह यहां तुमसे मिलने आई है।
X तुम्हारे कमरे में कुछ है फेक के मारती है।
इंद्र के लग जाती है।
Version
इंदर सरू तुम जाओ मैं ठीक हूं।
सरु नहीं तुम पहले दवाई लो ।
इंद्र शरू मेरे घाव जल्दी भर जातेहैं।
Police अच्छा जी । भारती जरा ला ड्रिल मशीन और कर दे छेद हम भी तो देखे कितने जल्दी बरते हैं इसके घाव।
इंद्र सरू का हाथ छोड़कर गुस्से में पुलिस वाले की तरफ आता है।
पुलिस अरे अब क्या डील में ही घुसेगा।
इंद्र अरे सॉरी सर मैं तो मजाक कर रहा था आप जाइए ना प्लीज ।
पुलिस साले तू ऑन ड्यूटी ऑफिसर का मजाक बनाता है।
सरु प्लीज सर हमें छोड़ दीजिए वरना इनको सॉरी आई लव यू कहने का सेकंड चांस नहीं मिलेगा।
पुलिस क्या बोली री तू
सरू कुछ नहीं कर ही ही ही
पुलिस नहीं सॉरी इस बार छोड़ रहा हूं।
Version
सरू। इंद्र लेटा हुआ है दवाई तो लगा लो।
पापा देख लेता है
सरू नहीं नाना नहीं
इंद्र। यह तुम्हारे नाना जी है नाना जी डोख
पापा। अरुंधति क्रियाकरम की तैयारी कर लो शरू का पिंडदान करना है।
इंद्र सर आप गांड से हंगते हो या मुंह से।
पापा क्या मतलब है तुम्हारा
इंद्र। जिंदा लड़की का पिंडदान कर रहे हो कतई बावड़ी गांड हो क्या।
पापा हाथ उठाता है।
Version
सब्जी मंडी में सीन
इंद्र कुछ सामान हाथ में।
सरू। साथ में।
इंद्र कुछ पीने लगता है
सरू तुम यह क्या पी रहे हो
इंद्र भोलेनाथ का प्रसाद
सरू मैं भी पियूंगा ।
सॉन्ग...........
मूड है सुहाना है सुबह घर जाना है जीने का ले मजा साथिया।
सरू। तु मार मेरे थप्पड़ तू मार मेरे थप्पड़ तू मार मेरे थप्पड़ ।
इंद्र ना ना करते दे थप्पड़ देथप्पड़..
Version
इंद्र सलाम वालेकुम भाई जान
भाई सलाम वालेकुम, माल को सामने लाओ भाई इस काली बकरी को सामने से हटाओ।
इंद्र भाईजान इसे ही माल बनाना है।
भाई। अरे कोयल पर फेयर लवली लगाने से वह हीरा नहीं बन जाता
इंद्र प्लीज
भाई ठीक है तू बाहर जा विकिपीडिया पर गाना गूगल तू सर्च कर ले नहीं मिलेगा ऐसा यार सजना चिमकांडी चिमकांडी चिमकांडी चिमकांडी
इंद्र। देखकर डर जाता है अबे बहन के भाई तूने तो इसे चुड़ैल बना दिया ।
भाई। अबे तो इस काली बंदरिया के कितना मेकअप करूं क्या अब ड्रिल मशीन लेकर मेकअप करूं ।
अगले दिन......
शुरू आती है जींस टीशर्ट में
बॉय। सरू इस न्यू मेकओवर लूक का मोटिवेशन क्या है।
शुरू में सोच रही थी कोई iti iims फंसा लू।
सरू मतलब शादी कर लू।
बाय तो मुझसे कर लो।
शादी वाले दिन.....
।।।।।।..........
रूम में जाने वाला सीन....
सरू आगे आगे भागती है लिपस्टिक पूछते हुए पीछे इंद्र दोनों बाथरूम में
इंद्र। अगर मैंने तुम्हारे साथ किया तो मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा
सरू please
सुबह इंद्र देखा है शुरू और उसका बॉयफ्रेंड
Verson...
बेंच पर बैठे हुए सीन..
सरू साले बडवे पड़ोसी चुदकड़ तुझे आने को किसने बोला था
इंदर। अगर मुझे बिना बताए फिर आए तो साली के दांत तोड़ दूंगा
सरू तुम होते कौन हो...
इंद्र तो तुमने उस दिन मुझसे बिना जान ही पिलवा लिया।
शरू बेहोश हो जाती है
घर पर सीन....
पापा यह गुंडा मेरे घर पर कैसेआया
इंद्र चलकर
Papa कॉल दा पुलिस।
इंद्र उसकी फोटो पर हार चढ़ाना बंद कर दीजिए आप।
पापा। कौन सा हार हमारे पास तो उसकी फोटो ही नहीं है
छत पर......
पुलिस इंद्र छत पर सो रहा है चल रे बहुत कंप्लेंट है तेरी
इंद्र। सर एक फोन कॉल करने दो
पुलिस भारती डाल रे इसको अंदर।
इंद्र सर एक फोन कॉल करने दो वरना
पुलिस वरना क्या।
इंद्र। फोन तो करके रहूंगा
पुलिस करके दिखाओ
इंद्र। अंडी मंडी सडी जो मुझे फोन न करने दे उसकी मां......
पुलिस हरे फोन दे रे इसको।
इंद्र फोन नहीं लगता धक्का मार के भाग जाता है।
पुलिस पकड़ साले को पकड़। तु जो सर पर कफन बांध के भाग है वो टट्टी करने या पेशाब करने।
इंद्र सर वो सॉरी आई लव यू
पुलिस। चल साले में शादी शुदा हूं भाग यहां से..
Mandir ka seen......
इंद्र और सरू को तावडे अपने साथ शादी करने ले जाता है मंदिर में ..
दोनों सभी को प्रणाम करके पहला फेरा लेते है।
Pandit ji ओम भूर भुवा स्वाहा काली बिल्ली थोड़ी ज्यादा काली बिल्ली काला कुत्ता घोड़ा कुत्ता की शादी संपन्न हुई नम.
दूसरा फेरा ओम नमः इस बंदरिया की शादी बंदर के साथ फिक्स हो गई।
अब पंडित जी का झुख के लो, आशीर्वाद नमः
अगर आपको इस स्क्रिप्ट का वीडियो देखना है तो हमारे RTR VINES चैनल पर आप देख सकते हो
और लाइक कमेंट फॉलो करना ना भूले।
LINK https://youtube.com/@rtrvines?si=x_HgRDfKxWq98rQh
ACTOR YOGESH
ACTRESS ROSHAN BAIPLAWAT
LEKHAK RAVI BADOLIYA
DIRECTOR RAVI BHADOLIYA
PRODUCER BOY. ROSHAN YOGESH