Tere Mere Darmiyaan - 41 in Hindi Love Stories by CHIRANJIT TEWARY books and stories PDF | तेरे मेरे दरमियान - 41

Featured Books
Categories
Share

तेरे मेरे दरमियान - 41

मोनिका :- पर तुमने एक काम बहोत अच्छा किया , उस धोकेबाज आदित्य को छौड़कर । वरना वो तुम्हारी जिंदगी बरबाद कर देता । मुझे तो पहले एक चीज समझ मे नही आ रही थी के तुमने उससे शादी के लिए हां कैसे कर दिया ।

विक्की :- अरे तब शायद जानवी को पता नही था के वो एक फ्राड है , और उसकी औकात ही क्या है जो जानवी का लाईफ पार्टनर बने ।

मोनिका : - उसने जानवी को बहला फूसला कर पैसो के लिए इससे शादी तो कर लिया , पर अब जानवी को उसका असली चेहरा का पता चल गया है , अब बस तुम उससे डिवोर्स ले लो और विकास से शादी कर लो ।

मोनिका और विक्की आदित्य का बुराई करते जा रहा था और कही ना कही जानवी ये अच्छा नही लग रहा था क्योकी जानवी जानती थी को धोका आदित्य ने नही जानवी ने उसे दिया था । तभी जानवी कहती है ---

जानवी :- enough. .. बहोत हो गया , हम यहां पर आदित्य की बुराई करने या सुनने नही आये है , और हां तुम ( मोनिका ) मेरी चिंता मत करो , मैं क्या कर रही हूँ , किससे मिल रही हूँ इन सब मे तुम अपना टाईम बर्बाद मत करो ।

मोनिका : - मैं तो तुम्हारे लिए बोल रही थी ।

जानवी कुछ कहती तभी विकास कहता है ---

विकास :- अरे छोड़ो इन बातो को और उस आदित्य को , आज हं सब यहां पर इसिलिए आए है ताकि हम यहां पर ये इवेंट इंज्वाय करे । common वहां पर चलते है ।

विकास और बाकी सभी डांस कर रहे थे जानवी और विकास एक साथ और मोनिका और विक्की एक साथ डांस कर रहे थे , जानवी और मोनिका दोनो ही एक दुसरे के बहोत करीब थे , विकास मन ही मन सौच रहा था के आज माहामया इंफ्रा का कंट्रेक्ट उसे ही मिलेगा। तभी विकास का फोन रिंग होता है , विकास फोन दैखता है के उसका मेनेजर का फौन था तो विकास जानवी से थोड़ी जा कर खुश होकर कहता है ----

विकास :- हां बोलो , कांट्रेक्ट कॉनफार्म हो गया ना ।

मेनेजर :- सर महामाया इंफ्रा ने बिडिंग कराया ही नही और वो कंट्रेक्ट महामाया ने जानवी के मेडम यानी मुखर्जी ग्रूप को डायरेक्ट ऑफर करके दे दिया ।

विकास :- क्या ? ये क्या बक रहे हो तुम ।

मेनेजर :- सर यही सच है ।

विकास :- ऐसा कैसे हो सकता है , सबके सब यूजलेस हो तुमलोग , किसी काम के नही हो । सारा प्लानिंग बर्बाद कर दिया , पता करो के ये सब कैसे हूआ । जानवी तो पुरा टाईम मेरे साथ था , और जानवी के अलावा इसके बारे मे और किसीको नही पता था , तो फिर ये मुखर्जी ग्रूप को डायरेक्ट कैसे मिल सकता है । तुम पता करो के ये कैसे हूआ और मुझे खबर करो ।

मेनेजर :- जी सर ।

विकास फोन कट कर देता है , और वही पर टेंसन से बैठ जाता है । और अपने आप बड़बड़ाता है ---

विकास :- ये नही हो सकता , ये कंट्रेक्ट मेरे लिए बहोत जरुरी था । कैसे Possible है ये । 

और विक्की विकास को दैखकर हैरान हो जाता है , जानवी विकास के पास आती है के तब तक विकास वहां से उठता है और जानवी को छोड़कर निकल जाता है । जानवी विकास को रोकने की कोशिश करती है पर उससे पहले ही विकास जानवी को छोड़कर वहां से चला जाता है ।

जानवी को विकास का ये बर्ताव बहोत बुरा लगा , मोनिका और विक्की भी वहां सो चला जाता है , जानवी वहां पर अकेली रह जाती है , जानवी विकास को बार बार कॉल करती है पर विकास उसका कॉल रिसिव नही करता है ।

तब जानवी वहां से निकलती है और बाहर ऑटो का इंतजार करती है , रात के 11 बज चुकी थे जानवी रास्ते पर अकेली ऑटो का इंतजार कर रही थी , पर उसे अभी तक ना ही ऑटो मिला और ना कोई और गाड़ी मिला था । जानवी के मोबाइल का बेट्री भी 1 परसेंट हो चुका था । 

जानवी मन ही मन आदित्य को कॉल लगाने के बारे मे सोचती है पर सुबह जानवी ने आदित्य का कॉल रिसिव नही किया था इस वजह से वो आदित्य को कॉल नही करती है ।

तभी वहां पर कुछ छिछोरे लड़के जानवी को अकेली दैखकर वहां उसके पास जाकर रुक जाता है । जानवी उन लड़को को दैखकर समझ जाती है के यहां पर रुकना सेफ नही है , जानवी घबरा जाती है और वहां से आगे जल्दी - जल्दी चलने लगती है । वो लड़के भी उसके पिछे - पिछे चलने लगता है ।

जितनी तेज जानवी चल रही थी उतनी ही तेज वो लोग । जानवी बहोत घबरा जाती है और फोन निकालकर विकास को कॉल करती है , कई बार कॉल करने के बाद भी विकास जानवी का कॉल रिसिव नही कर रहा था ।


तब जानवी आदित्य का नम्बर निकालती है और डायल करती है के तभी उसका फोन ऑफ हो जाता है ।


इधर आदित्य अपने घर पर पहूँच चुका था , आदित्य घरके अंदर जाता है , जहां पर वो जानवी को ढुडंता है , आदित्य घरके हर जगह पर दैखता है पर जानवी कही नही था । आदित्य को अब जानवी का फिक्र होने लगता है । 


आदित्य अपना फोन निकालता है और जानवी को कॉल करता है । पर जानवी का नम्बर स्विच्ड ऑफ आ रहा था । आदित्य और परेशान हो जाता है । तब आदित्य अशोक को फोन करता है --

अशोक कहता है ---

>" हां बेटा , बोलो कैसे याद किया ।

आदित्य कहता है ----

>" पापा , वो जानवी है क्या आपके पास ?

अशोक हैरानी से कहता है --

>" नही तो , क्या बात है बेटा , जानवी घर पर नही है क्या ?

आदित्य कहता है ---

>" नही पापा , जब मैं घर से निकला था तब तो घर पर ही थी पर मैने उसे कई बार कॉल किया था पर वो कॉल रिसिव नही की थी । और अभी स्विच्ड ऑफ आ रहा है ।

अशोक कहता है ---

>" कॉल तो मैने भी बहोत बार किया था पर उसने कोई response नही दिया । बात क्या है बेटा , क्या तुम दोनो मे कुछ झगड़ा या अनबन तो नही हूआ है ना ।

आदित्य कहता है ---


>" नही पापा , ऐसी कोई बात नही है । अच्छा पापा मैं आपको बाद मे कॉल करता हूँ ।

इतना बोलकर आदित्य फोन काट देता है । और मन ही मन सौचता है --

" कही जानवी विकास के साथ .... एक बार विकास को कॉल करके दैखता हूँ ।

आदित्य विकास को कॉल करता है , विकास आदित्य का कॉल दैखकर कहता है ---


>" आदित्य, इस वक्त । ये भिखारी मुझे क्यो कॉल रहा है ?

इतना बोलकर विकास कॉल उठाता है और कहता है ----

>" हेलो , क्या बात है , तेरी इतनी ओकात कब से हो गई के तु मुझे कॉल करे , अब मैं तुझ जैसे भिखारी का कॉल भी उठाना पड़ेगा ।


आदित्य कहता है ---

>" ये बहोत जाल्द वक्त बता देगा के कौन भिखारी है । तु बस इतना बता के जानवी कहां पर है ।


विकास कहता है --- 

>" ओ तो इसलिए तुने कॉल किया है । 

आदित्य कहता है ----

>" जानवी है या नही ।

विकास कहता है ----

>" तुझे मैं क्यों बताऊं ,

आदित्य गुस्से से चिल्ला कर से कहता है ---

>" जितना पूछ रहा हूँ इतना बता , वरना तेरा वो हाल करुगां के सड़क पर भीख मांगने के लायक भी नही रहेगा । 

आदित्य के धमकी पर विकास डर जाता है और कहता है ---

>" वो मैं उसे यूनिक बार मे छोड़कर आ गया था । शायद वो वही पर होगी ।

आदित्य कहता है---

>" साले तेरी हिम्मत कैसी हूई उसे अकेला छोड़ने की , अगर उसे कुछ भी हूआ तो साले मैं तेरा जान ले लूगां ।

आदित्य इतना बोलकर फोन काट देता है और बाईक लेकर जानवी को ढुडने के लिए यूनिक बार की तरफ जाने लगता है ।

इधर वो बदमास जानवी के बहोत करीब पहूँच चुका था , तभी उसमे से एक कहता है ---

>" कहां जा रही हो मेरी जान , एक बार हमसे बात करलो , फिर जहां जाना है हम छोड़ देगें ।

दुसरा बदमास कहता है ---

>" अरे मेरी जान , इतनी खुबसूरती का क्या करोगी , थोड़ा रस हमे भी तो चखने दो । कसम से बस एक बार , एक बार मेरे साथ एक रात बितालो , पुरी रात सोने नही दूगां वादा करता हूँ ।


To be continue....268