मॉर्निंग टाइम
नेहा- रेशमा!! क्या कर रही है? उठ ना यार? कितनी देर तक सोती रहेगी ?तुम्हारा हर रोज का यही नाटक है ,मैं तुम्हें उठाते उठाते थक जाती हूं। तुम खुद लेट होती और मुझे भी तुम्हारे साथ में लेट कर देती हो।रेशमा उठ भी जा यार,
(नेहा रेशमा को काफी उठाने की कोशिश करती है, उसकी चादर को भी खींचती है पर रेशमा बार-बार चादर को हटाती है और खुद से लपेट लेती है,)नेहा! सोने देना, मैं कितना अच्छा सपना देख रही हूं तुम्हें पता है मेरे सपने में अभी" bts" का परफॉर्मेंस चल रहा है।
नेहा- क्या? चल रहा है?अरे ! मेरे का परफॉर्मेंस चल रहा है, तुम्हें पता है ना।
हे भगवान !यह लड़की भी ना ,इसके सपने में कहां बीटीएस आते हैं। पूरी बीटीएस, और k - drama पागल हो गई है यह लड़की ,मन तो कर रहा है इसे एक लात मारू और साउथ कोरिया भेज दुँ। अगर तुम्हारे लात मारने से मैं कोरिया जा सकती तो मैं कब का चली जाती? ,इसलिए शोर करना बंद कर ,और मुझे थोड़ी देर सोने देना यार, कितना क्यूट लग रहा है मेरा कुकी,😘 नेहा- ओ! जंगकुक का जंक फूड, उठ भी जा ।क्या? फूड !!! रुको तुम्हें कैसे उठाना है यह मैं अच्छी तरह से जानती हूं।
(नेहा जाती है और उसने जो ब्रेकफास्ट बनाया था उसे लेकर कमरे में आ जाती है ,खाने की खुशबू सुगंकर रेशमा तुरंत उठकर बैठ जाती है )वाँह !!कितनी अच्छी खुशबू है आज क्या बनाया है तुमने?? ब्रेकफास्ट में!
नेहा- कुछ नहीं!! बस पास्ता ,समोसे और तुम्हारी फेवरेट लाल मिर्च की चटनी और हां साथ में मोमोज भी है ।
वाँव!! ह इतना सारा खाना इतना सारा क्यों बनाई है? आज कोई स्पेशल डे है? नेहा- क्या ???🤨अरे मेरी बुद्धू , मेरे लिए नहीं तुम्हारे लिए स्पेशल डे है ।
"ऐसा क्या दिन है मेरे लिए जो स्पेशल हो गया।"अरे यार ,ये लड़की भी ना ,अरे आज तुम्हारा बर्थडे है बुद्धू ,हैप्पी बर्थडे🎂रेशमा - क्या?? आज 16 नवंबर है, अरे हां आज तो मेरा बर्थडे है अरे मैं तो भूल ही गई थी कि आज मेरा बर्थडे है ।थैंक यू यार !मुझे याद दिलाने के लिए और थैंक यू मुझे विश करने के लिए।जा के फ्रेश होकर आजा, वरना मैं यह सारा खा जाऊंगी।
ऐसे कैसे खा जाओगी 5 मिनट में रुको ,फ्रेश होकर आती हूं। फिर दोनों मिलकर खाएंगे आज मेरा बर्थडे है यार,।😜 Time skip रेशमा- आज मेरा बर्थडे है फिर भी देख ना कितना बोरिंग डे है ।आज हम क्या कुछ नया नहीं कर सकते ,आज काम पर जाना जरूरी है क्या?? मुझे नहीं जाना यार ,चलना !आज कहीं घूमने चलते हैं।
नहीं रेशमा !!हम नहीं जा सकते, तुम्हें पता है ना कि हम जिस कॉफी सोप का काम करते हैं वह कितना खड़ूस है अगर हम घूमने के लिए चले गए तो दुगना पैसा हमारे सैलरी से काट कर लेगा ।
रेशमा- यार हां! मुझे पता है पर मैं आज अपने बर्थडे के दिन कॉफी शॉप में काम करूंगी ।मैं अपनी लाइफ इंजॉय भी नहीं कर सकती खासकर अपने बर्थडे के दिन ऐसा कैसे हो सकता है । अच्छा! ऐसा करते हैं कि आज हम हाफ टाइम ले लेते हैं उसके बाद हम कहीं घूमने चलेंगे, ठीक है।
तुम सच कह रही हो ना, क्या हम घूमने चलेंगे?फिलहाल तो घर से निकल, हमें कॉफी शॉप जाना है काम के लिए लेट हो रहा है हमें।
In coffee shop
रेणुका - यार तुम दोनों आ गये, इतना लेट क्यों करते हो अभी कॉफी शॉप का ओनर आया नहीं है यह अच्छी बात है वरना पता है ना वह क्या करता तुम लोगों के साथ ,वह सब छोड़ो!! रेशमा तुम्हारा बर्थडे है ना हैप्पी बर्थडे
रेशमा- थैंक यू यार रेणुका !तुम्हें भी मेरा बर्थडे याद था ,मुझे खुद नहीं पता था कि आज मेरा बर्थडे है।
हां तुझसे यही उम्मीद की जा सकती है बुद्धू कहीं की।
नेहा- चलो कस्टमर आते ही होंगे हम लोग अपना काम में लग जाते हैं ,और आज हम हाफ डे ले रहे हैं।
(फिर सब लोग अपना-अपना काम करते हैं फिर दोपहर को रेशमा और नेहा अपना हाफ डे छुट्टी लेती है और घूमने के लिए जाने लगती है )
नेहा !! पहले हम कहां जाएंगे?पहले हम शॉपिंग में जाएंगे अपने लिए कुछ कपड़े खरीदेंगे ताकि हम उसे पहन कर घूमने के लिए जाएं, यह ठीक रहेगा।
हां! यह ठीक रहेगा चलो वहीं चलते हैं।
other side बाँस उस लड़के को हम स्कूल से कैसे उठाएं यहां पर तो इतने सारे बॉडीगार्ड है उस लड़के के ।अरे बॉडीगार्ड कैसे नहीं होगा इतना बड़े बिजनेस मेन रूद्र सिंह प्रताप का पोता जो है, तो ईतना सुरक्षा तो होगा ही ना।तो एक काम करो भेष बदल कर जाओ और उसे स्कूल से ही उठा लाओ ।
बाँस !!स्कूल के अंदर से कैसे उठा ले, कहीं हम पकड़े गए तो ??
अरे यह सोचना बंद कर, यह सोच कि अगर हमने इसे एक बार किडनैप कर लिया, और अपनी मुंह मांगी फिरौती मांगी ,तो सोच हमें कितना सारा पैसा मिलेगा और उन पैसों से हम कितना ऐश करेंगे।रुद्र प्रताप सिंह यूं ही शहर का सबसे बड़ा बिजनेस मेन नहीं है ,उसके बाद बहुत सारा पैसा है इसलिए हम बहुत सारा पैसा उनसे मांग सकते हैं ।
ठीक है बाँस! जाते हैं ,एक बात और उस लड़के की तस्वीर है ना तुम्हारे पास ,एक बार ठीक से उस तस्वीर को देख लो कहीं ऐसा ना हो कि उसके चक्कर में किसी और को उठा लो ।
नहीं बाँस!! हमने उसका चेहरा अच्छी तरह से अपने दिमाग में बैठा दिया है, तो कोई भी गलती नहीं होगी। सब ठीक है तो अब जाओ! लेकिन कोई भी गलती मत करना, नहीं तो अगर एक बार पकड़े गए, तो या फिर जान से जाओगे या फिर उम्र कैद की सजा होगी।जी बाँस!! पूरी कोशिश करेंगे । (इधर स्कूल के अंदर सारे बच्चे खेल रहे होते हैं पर युवी खेलता नहीं है, बस उन लोगों को देखता रहता है वह कभी स्कूल में नहीं खेलता है क्योंकि जब वह देखता है कि सब माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में छोड़ने के लिए आते हैं पर यूवी तो बॉडीगार्ड के साथ आता है, इसलिए वह हमेशा स्कूल में उदास रहता है यही सोचकर कि उसके माता-पिता उसके साथ कब यहां स्कूल छोड़ने आया करेंगे ।
इधर दो आदमी जो कि युवी का अपहरण करने के लिए आ रहे होते हैं उन लोगों ने मालि भेस धारण किया था और वह लोग अपने साथ एक बोरे में कुछ खाद्द, मिट्टी लाए थे ताकि स्कूल में किसी को भी शक ना हो कि वह लोग भेष धारण करके आए थे।
(जैसे कि उन लोगों को लगा कि यूवी अब अकेला है और उन पर कोई नजर नहीं रख रहा है, उन लोगों ने खाद को वहीं पर फेंका और युवी को पहले बेहोश किया फिर उसी में बोरी में युवी को पकड़ लिया। उन लोगों ने युवी को बोरे में डालकर स्कूल के बाहर लाने लगे। लेकिन गार्डस ने उन्हें देखा पर देखकर उन्हें इग्नोर कर दिया।)(फिर वे स्कूल से थोड़ी दूर जाते हैं और अपने बॉस को कॉल करते हैं, )
बाँस !! जिस लड़के के बारे में आपने कहा था वह लड़का हमें मिल गया हैं, अब बताओ उसका क्या करना है?
बहुत अच्छे ! बहुत अच्छा किया, अब उसे लेकर हमारे पुराने वाले गोदाम में ले आओ । "ok boss अभी लाते हैं ।"
other side
रेशमा- नेहा!! हमें इतने महंगे कपड़े इतने सस्ते दाम में कैसे मिल गए?? मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है यह देख ना । कपड़े कितने ब्रांडेड लग रहे हैं और लग रहा है कि महंगा होगा।हम ऐसा करेंगे इस स्टोर में हमेशा आएंगे, मेरे पर ये कपड़े में कितने सुंदर लग रहे है ,आज तो मेरा बर्थडे सच में स्पेशल हो गया यार।धन्य है यह दुकान का ओनर जिसने हमें इतने अच्छे कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला, मैं उसे थैंक यू बोल कर आता हूं ।
नेहा- अरे ! पूरी बात तो सुन ले बाद में जाना थैंक यू बोलने के लिए ,मेरी बात तो सुन लो। बोल ना ,क्या है ?
पहले इस स्टोर से निकलते हैं फिर बाद में बताऊंगी कि क्या है।
हां!! (दोनों बहुत जल्दी में उसे स्टोर से निकलते हैं) अब बता! क्या हुआ, तुम मुझे वहां से पकड़ कर क्यों लाई है ?जैसे कि तुमने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया हो।
नेहा- तो तूम क्या कह रही थी इन कपड़ों के बारे में, यह एक कपड़ा 20,000₹ का है तुझे पता है !!
क्या?😱 20,000₹ का है, यार इतनी तो हमारी महीने की सैलरी भी नहीं है पर हमने तो बस 2000 ही दिए थे ।
रेशमा- 20,000 ₹कहां से आया।क्योंकि मैंने 20,000 वाले स्टीकर को एक 2000 वाले कपड़ों के स्टीकर में बदल दिया ।क्या ?तुमने स्टिकर चेंज कर दिया।
हां! तुमने देखा नहीं वह दुकान वाला लड़का कैसे बार-बार कपड़े को चेक कर रहा था और मैंने तो उसे सुना भी दिया अगर पहले से स्टीकर लगा कर रखे हो तो मुझे यही कपड़ा चाहिए ,और बेचारा क्या करता स्टीकर लगा हुआ कपड़ा है शायद दुकान के ओनर ने लगाया होगा ,करके कपड़े को हमें दे दिया।
रेशमा- अरे वाँह! तू तो जीनियस है यार ,लेकिन 1 मिनट ,अगर हम पकड़े गए तो, वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं थे क्या?
होगा पर उन्हें क्या पता कि हम लोग कौन हैं ,वह हमें ढूंढते थोड़े रहेंगे। इसलिए चल यहां से जितनी जल्दी हो सके निकल जाये ।यह तो ठीक है ,पर हम जा कहां रहे हैं ?यह तुमने तो बताया नहीं कि हम घूमने कहाँ जा रहे हैं?
नेहा- हम बीच साइट पर जा रहे हैं चलो । रेशमा- और चलते-चलते हम अपनी पिकनिक के लिए कुछ खाने के सामान भी लेते चलेंगे ठीक है।
हां! मुझे पता है। एक नंबर की भुक्कड़ जो है खाने के बिना तो रह नहीं सकती ।(फिर दोनों शहर के बीच साइट पर जाने को होते हैं जो कि शहर के किनारे पर स्थित था, दोनों टैक्सी को रूकवाते हैं और साइट पर जाते हैं ।रेशमा- वो !टैक्सी वाले भैया कितने बोर कर रहे हो यार, कुछ गाना चला दो ?
नहीं! यह जगह भीड़ वाला इलाका है ,मैं अगर गाना चलाऊंगा तो कहीं एक्सीडेंट ना हो जाए ।नेहा- अरे तो गाने से और तुम्हारे टैक्सी चलाने से क्या संबंध है ?
आरे यू मेडम! आप समझती नहीं है ,हम गाने के बहुत बड़े शौकीन हैं, अगर हमारा पूरा ध्यान गाने में हुआ तो हम उसी में मगर ना हो जाएंगे ,और हम टैक्सी कैसे चलाएंगे?? हाँ।रेशमा- ठीक है, मत चलाओ ।कैसे-कैसे आदमी होते हैं यार, यहां पर अब किसी को गाना चलाने में दिक्कत कैसे हो सकती है ।रेशमा!! बस भी करना यार।रेशमा- मैं ऐसा करती हूं ,मैं अपने कान में ईयर फोन डाल लेती हूं ,और मैं अपना गाना सुन लेती हूं ।
(कुछ समय बाद टैक्सी वाला बोलता है )अरे मैडम!! उतरो यहां से, यहां से टैक्सी आगे नहीं जाती हैं, यहां से आपको पैदल जाना पड़ेगा। नेहा- हमे पता है ,यहां से हमे पैदल ही जाना होता है, अब रेत में टैक्सी चल नहीं सकती ना।(यह कहकर नेहा उस टैक्सी से उतरती है और टैक्सी वाले को पैसा दे देती है फिर उसका ध्यान रेशमा में जाता है जो गाना सुनते सुनते ही सो जाती है)
😥 रेशमा !!तुम फिर सो गई, अरे उठ ना क्या कर रही है ?? हम यहां घूमने आए हैं ना कि सोने आए हैं, रेशमा!!! उठ भी जा, क्या कर रही है??यार !नेहा सोने देना जंगकुक कितना अच्छा गाना गा रहा है ,है इसकी आवाज कितना मधुर है , इसका फिर बीटीएस जंगकुक चालू हो गया ,अरे उठना।यह ऐसे नहीं मानेगी (यह कहकर नेहा उसके कान से ईयरफोन निकालती है और गाना बंद कर देती है )रेशमा- हां! मेरा जंगकुक, कुकी ने गाना गाना बंद कर दिया, कहां चला गया वो ? नेहा- वो जंक फूड अब तो उठ जा, क्या कर रही है? तुम्हें मैं यहां घूमाने लाई थी तुम्हें पहले ही सोना था तो मैं तुम्हें घर ले जाती ना सोने के लिए, फिर वहां सोती रहती। अरे हां !मैं तो भूल ही गई थी, हम लोग आ गए क्या?
पता नहीं इस लड़की का क्या होगा? अब उतर भी जा टैक्सी से, बेचारे को भी देर हो रही है जाने के लिए ।
हां !हां! अभी उतरती हूं ,ए मेरा बैग पकड़ मैं उतर रही हूं।
यार नेहा !अब यहां से हमें तो 1 किलोमीटर पैदल जाना है मुझे पैदल नहीं जाना।अरे 1 किलोमीटर कौन जाएगा हम तो बस आधा किलोमीटर में ही चले जाएंगे यहां से पुराना गोदाम की ओर रास्ता जाता है जहां पर हमें आधा घंटा ही लगेगा तो चल वही से चलते हैं।हां !!यह ठीक रहेगा ,आधा घंटा तो मैं आराम से चल सकती हूं ।चलो !!
इतना कहकर दोनों गोदाम के रास्ते से बीच की ओर चलते हैं।
to be continue💕