नूर ए जन्नत फॉर्म हाउस कराची 🏠
नूर जहां ___ हा तो आपके घर में कोन कोन है ,आपके अब्बू क्या करते है ??
अजय सिंह ( जावेद उस्मानी)____ जी वो खेती करते है घर में अम्मी है और दो बहने है ।
नूर जहां ___तो यहां केसे आना हुआ ??
अजय सिंह (जावेद उस्मानी) ____जी काम की तलाश में pok से यहां तक आ गए ,,आप तो जानते ही हो pok में क्या हालात है कोई काम नहीं पहले कभी कभी जम्मू चले जाते लेकिन अब तो वहा भी नही जा सकते जब से 370 हटा है ,,,, अजी भारत ने बहुत गलत किया हमारी कोम के साथ ,,,।
नूर जहां ____ हा वो तो है ,,,,क्या तुम मेरे यहां काम कर सकते हो ,,, करना कुछ नही है मेरे गार्ड बन कर रहना है ,।
फातिमा गौर ____ लेकिन नूर, क्या आपके अब्बू और भाई जान मान जायेंगे,,, उनको अगर पता लगा कि कोई गैर आदमी को आपने नौकरी पर रखा है तो उनको कितना गुस्सा आएगा , जानती हो ना,,
नूर जहां ___उसकी तुम चिंता ना करो मैं फूफी को सारी बात बता दुगी वो सब संभाल लेगी ,,,। और तुमने देखा भी ,अगर ये दोनो युवक आज नही आते तो पता नही हमारे साथ क्या होता ,, अल्लाह ही जाने,,, इन्होंने हमारी मदद की है तो मेरा फर्ज है इनकी मदद करना,,।
ओर हा हमारे बीच जो भी हुआ , जो भी बाते हुई उसका किसी को पता नही होना चाहिए ,,( अजय सिंह को और विजय डोभाल को कहती है )
अजय सिंह (जावेद उस्मानी) _____ क्या बात कर रही हो आपने हमे नौकरी दी है ये उपकार केसे भूल सकते है ,,आप चिंता ना करे हम किसी को कुछ नही बताएंगे।
नूर जहां _____(मुस्कुराते हुए) तुमने महसूस किया की तुम कितने किस्मत वाले हो जो तुम्हे हमारे यहां नौकरी मिली है वरना यहां किसी गैर मर्द को आने की इजाजत नहीं है ,,।
अजय सिंह (जावेद उस्मानी)___जी नूर जहां,जी आपके यहां आना तो किस्मत की ही बात है आप बहुत सुंदर है और जाबाज भी आपकी सुंदरता को तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है , और आपका दिल भी उतना ही बड़ा है ।
नूर जहां ____वा क्या बात है अभी तो डरते डरते बाते कर रहे थे अब जुबान साफ हो गई (शोक अदाओ से कहते हुए )
अजय सिंह (जावेद उस्मानी) बस हुजूर ये तो आपकी दारिदिली का असर है ,, जावेद उस्मानी ने सर झुकाते हुए कहता है ।
नूर जहां _____ठीक है तो अब आप आराम करो हम चलते है फातिमा इनको इनका कमरा दिखा दो ,, सुबह मिलते है ।
इतना बोल कर वो चली जाती है फातिमा इन दोनो को उनके कमरे तक छोड़ कर आती है ।
विजय ____अजय सिंह ये सब कैसे हो गया पता ही नही चला तेरा तो प्लान कामियाब हो गया यार ,,,, कुछ तो बात है तेरे अन्दर यार
अजय सिंह _____ ये आज पता चला तुझे ,,,(हस्ते हुए कहता है ) अभी तो आगे आगे देख क्या क्या होता है , शिकार जाल में फस गया है ।
विजय ____मुझे तो उसकी मुस्कान से लग रहा नूर जहां तेरे प्यार में पड़ गई है ,,क्या बोलता है ।
अजय सिंह _____लगता तो मुझे भी ऐसा ही लेकिन मुझे ऐसा फील नहीं हो रहा ,,उसको हो सकता है मुझे नही । लेकिन तुम भी तो उसकी सहेली पर लाइन मार रहे थे ,,तुम्हे क्या लगा मुझे पता नहीं चलेगा ,
विजय ____हा यार देखा नही कितनी सुंदर है ,, नूर जहां से कम नहीं है उसका हुस्न,, अगर तू रास्ते में नही आया तो उसको अपने साथ भारत लेकर जाउगा,,,,,।
अजय सिंह ____इसका मतलब तो ये हुआ की फिर से गदर एक प्रेम कथा लिखी जाएगी ,,,,
दोनों एक साथ हटका मारते है तभी दरवाजे पर किसी के आने की आहट होती है दोनो शांत हो जाते है ।
आप दोनो को नूर जहां मैडम ने बुलाया है ,,,,इतना बोल कर वो लड़की बाहर निकल जाती है दोनो एक दूसरे के मुंह की तरफ देखते है और बाहर निकल जाते है ,,चलते चलते दोनो एक बड़े हाल में कदम रखते है बहुत ही सुन्दर घर था बाहर बहुत बड़ा गार्डन था ,, हर तरफ गार्ड थे ,दोनो सब को गहरी नजरो से देखते हुए आगे बढ़ रहे है ।
कहानी आगे जारी रहेगी 👉
दोस्तो ये गलत बात है , फॉलो क्यू नही कर रहे आप ,, कर दो यार बहुत मेहनत से लिखते हम यार
लेखक भगवत सिंह नरूका,🙏🙏🙏