BTS Femily Forever - 15 in Hindi Drama by Kaju books and stories PDF | BTS Femily Forever - 15

The Author
Featured Books
Categories
Share

BTS Femily Forever - 15

Next Ep,,, 💜 

Jin को खुद में बड़बड़ाते देख Rm चिल्लाया "भाई जल्दी पास कर,, म्यूजिक बंद हो जाएगा" jin घबराकर झट से बॉल v की तरफ फेका। 
तो सभी हंस पड़े। 
हंसी-मजाक माहौल के साथ डर का भी माहौल बन गया था जो दिख नहीं रही था। 

अरे कैसे दिखता वो डर सभी बॉयज के अंदर जो था सभी तो उत्साह से भरे शक्ल बनाए थे पर असल में suga के खौफ से भरे एक दूसरे को बॉल पास कर रहे थे।

Jin की किस्मत खराब थी की वो suga के पास बैठ गया वो सर पकड़े मन ही मन खुद को कोसे जा रहा था। वही बिचारी काजल का भी यही हाल था पर वो दिखा नहीं रही थी। आखिर suga फॉरेवर जो थी कुछ असर तो होगा ही

म्यूजिक अपने जोरो शोरों पर बज रहा था।
"आज मै ऊपर,,, आसमा नीचे,,,
आज मै आगे,,, जमाना है पीछे,,,,, आज मै,,,,

V ने बॉल jung को पास किया jung ने jimin को और jimin Rm को पास करने जा रहा था कि jin 
बोला "सावधानी से पास करना,, ये तोडू फोड़ू मॉन्स्टर कही बॉल ही न फोड़ दे" 

Rm Jin को घूर "इतना भी यकीन मत कर" 

तभी jimin जैसे ही Rm को बॉल पास किया म्यूजिक बंद हो गया।
सभी बॉयज खुशी चिल्लाए तो jimin अचानक घबरा 
कर "शीईईई,,,धीरे वरना विलन मामी आकर चिल्लाने लगेगी" 

तभी काजल उनकी टेंशन जड़ से खत्म करते हुए स्माइल कर बोली "Don't vary,, Jimin उन्हें नींद में कोई शोर सुनाई नहीं देती" 
ये सुन सभी बॉयज फिर चिल्ला उठे तो काजल भी उनके साथ मिल गई।

फिर काजल बोली "Hmm,, तो jimin क्या करवाना चाहते हो अपने लीडर से?"

Jimin बड़े शरारत भरी नजरों से Rm को घूरा तो Rm उसे एक थप्पड़ रसीद कर "साले बेशर्म मुझे ऐसे क्यू घूर रहा?" 
थप्पड़ की आवाज ऐसी थी कि सभी बॉयज चिहुंक उठे या तक की jimin को भी समझ नहीं आया अभी ये क्या हुआ? 
पांच सेकेंड बाद जब दर्द का अहसास हुआ तब 
Jimin अपना गाल सहलाते हुए "भाई मै तो बस सोच रहा था की आपको टास्क कौन सा दु?"

सभी बॉयज हसीं छूट गई तो वही सबसे अलग काजल नाराजगी से Rm को देख "तुम भी न Rm बे फालतू बिचारे को इतनी जोर से मार दिया,," और उठ खड़ी हुई तो Rm को छोड़ सभी बॉयज हैरानी से "तो क्या अब तुम हमारे लीडर के कान के नीचे बजाओगी?" 

उनकी बचकानी बात सुन Rm सर पीट लिया तो उसके साथ काजल भी सर पीट ली फिर सबको घूरते हुए अपनी आलमारी से एक ट्यूब लेकर आई और jimin के पास आकर उसके गाल पर लगाते हुए "इससे दर्द तेजी से कम होगा,, और निशान भी नहीं पड़ेगा" 

सभी बॉयज मुस्करा कर मन में "सबकी परवाह है बस खुद की नहीं" 

Jimin काजल को प्यार से "थैंक्यू my डार्लिंग" काजल मुस्कुरा दी और अपनी जगह वापस बैठ गई।

तभी suga खीजते हुए बोला "बकवासपंती ज्यादा हो रहा है इससे पहले मेरे सब्र के आर पार हो जाए,,जल्दी टास्क करवा और निकाल फेक इस तोडू फोड़ू लीडर को" 

Rm घबरा गया तो वही jimin कुछ सोच Rm से 
बोला "भाई आपको jin भाई के लिए रोमांटिक डायलॉग बोलने है,, एकदम छिछोरा टाइप डायलॉग" 

ये सुन Rm का मुंह बन गया तो वही बॉयज हंसने लगे  काजल भी मुंह दबाए हंस रही।

Rm मन में jimin को कोस "एक बेशर्म दे यही उम्मीद की जा सकती है,, ह किसी और दिन देख लूंगा तुझे भी" jimin खिसे निपोर दिया तो Rm उसे बुरी तरह घूरने लगा।

Jung Jimin के सिर पर टपली मार "अबे जल्दी कोई डायलॉग बता वरना दात तुड़वा बैठेगा"

jimin हड़बड़ा गया फिर नॉर्मल हुए Rm के कान में कुछ फुसफुसाया जिसे सुन Rm कि आंखे फैल गई।

Rm jimin को घूर मुंह बनाए "ऐसे वाहियात डायलॉग आ कहा से जाते तेरे छोटे से दिमाग में?"

Jimin गुस्से से फूल "भाई छोटे शब्द पर मत जाओ वरना,, इससे भी खतरनाक डायलॉग दे दूंगा"

Rm कुछ न बोलना ही बेहतर समझा और जल्दी से उठ खड़ा हुआ और jin का हाथ पकड़ उसे भी खड़ा करवाया तो jin लड़कियों की तरह एक्टिंग कर शर्माने लगा। 

सभी अपनी हंसी कंट्रोल करने की जिद्दोजीद कोशिश कर रहे थे।

तभी Rm एक्टिंग मोड में आया और Jin का हाथ 
पकड़ वो छिछोरे की डायलॉग बोला "अरे अपुन को तू अपना बना ले ओ जानेमन,, नई तो अपुन तेरे दरवाजे पर भिखारी बन जाएगा"
जिन लड़कियों की तरह शर्मा कर अपने गुलाबी होंठों को दांतों से दबाकर बड़ी हया से बोला "बड़ा कटोरा लेकर बैठना मेरे छिछोरे बाबू,,ताकि मुनाफा ज्यादा हो मेरे खर्चे उठाने के लिए" 
Rm का मन किया खुद का गला घोट दु वही सभी और कंट्रोल नहीं कर पाए और हस हंसकर लोट पोट हुए जा रहे थे उनमें काजल भी शामिल थी।

jung हस्ते हस्ते jimin का पीठ ठोक रहा था तो वही v गद्दे पर हाथ मारते हुए हस रहा था। Suga तो हस्ते हस्ते जे हॉप के ऊपर लेट ही गया तो वही जे हॉप भी वैसे ही पड़ा हस रहा था।

Jimin अपनी हंसी कंट्रोल कर "टास्क कंप्लीट,, गुड जॉब भाई" Rm jimin को घूरते हुए अपनी जगह बैठ गया।  

jin भी हस्ते हुए बैठ गया और बोला "Rm आउट है तो अब वो नहीं खेलेगा बस देखेगा" 

Rm राहत की सांस लेकर "Ok,, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं" 

गेम फिर स्टार्ट हुआ और इस बार म्यूजिक बजा "होठों पे चलती बात,,, होठों पे चलती बात,
मै दबाके चली आई,,,

Jung ने बॉल को अपने स्टाइल में उछालते हुए v को पास किया तो बॉल वी के सर से टकरा कर जिन के गोद में जा गिरा जैसे किस्मत ने जिन को चुन लिया हो

"खुल जाए सारी बात," jin suga को पास करने के फिराक मे था कि,,, "शामत आई मेरी आई,,," तभी म्यूजिक बंद हो गया  सिर्फ हंसी की खामोशी थी।

सुगा डेंजर स्माइल कर जिन को घूरते हुए "तेरी तो सच में शामत आ गई भूखण्ड" 

"अरे नहीं नहीं ऐसे कैसे,, बॉल पास थोड़ी किया इस सोना के बाबू ने,, बॉल तो उचक्कर मेरे पास आया है फिर ऐसे कैसे मै आउट हो गया,,नहीं नही मै आउट नहीं हु" jin खुद को बचाने के लिए बहाने मारने लगा।

तो सभी उसे घूरने लगे। 

वही Rm jin की हालत देख मजे ले रहा था।

काजल jin के बहाने देख हंसते हुए बोली "my wwh jin,, बॉल हाथ में कैसे भी आया हो,, रूल बस इतना है म्यूजिक बंद होने पर बॉल जिसके हाथ में होगा वो आउट" 

सभी बॉयज ख़िसयानी हंसी हंसकर "सुन लिया,," 

Jin नाक मुंह सिकोड़ "हूऊऊ,, जल्दी बोलो क्या करना है?"


( __/)
( • . •)
( >💜 सुगा जिन से बोल रहा है "तेरी सजा यह है कि तुझे मेरे साथ एक रोमांटिक डांस करना होगा..." (नहीं नहीं मैंने तो बस मजाक किया) लेकिन आगे क्या होगा,,,?क्या होगा वो खतरनाक टास्क ? जानने के लिए मिलेंगे next Ep मे जल्द ही


To be continue,,,, 💜