[5/1, 15:14] Vivek Kumar: शीर्षक: कलम की ताकत: लेखिका गीता कुमारी (एपिसोड 2)पिछले भाग में मैंने आपको बताया था कि कैसे 10वीं तक की पढ़ाई के बाद भी मेरे मन में लेखिका बनने का सपना जिंदा रहा। आज मैं आपको बताऊँगी कि कैसे मैंने अपने शब्दों को सजाना शुरू किया और कैसे एक साधारण सी दिखने वाली डायरी मेरी सबसे बड़ी ताकत बन गई।शब्दों से दोस्ती का नया सवेरालेखक बनने का सफर केवल सोचने से शुरू नहीं होता, बल्कि उसे जीने से शुरू होता है। मैंने तय किया कि मैं हर रोज कम से कम एक पन्ना लिखूँगी। शुरू-शुरू में मुझे लगता था कि मैं क्या लिखूँ? मेरे जीवन में तो कोई बड़ी उथल-पुथल या फिल्म जैसी घटनाएँ नहीं हैं। फिर मुझे समझ आया कि सबसे खूबसूरत कहानियाँ तो हमारे आसपास की सादगी में ही छुपी होती हैं। मैंने अपने घर की खिड़की से दिखने वाले नीम के पेड़, सुबह की पहली किरण और अपनी माँ के हाथों की बनी चाय के स्वाद पर लिखना शुरू किया। इन छोटी-छोटी चीजों ने मुझे सिखाया कि खूबसूरती नजरिए में होती है।साधना और अभ्यासलेखन मेरे लिए केवल एक काम नहीं, बल्कि एक 'साधना' बन गया। घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद, जब दोपहर में थोड़ी शांति होती, तो मैं अपनी पुरानी मेज और कुर्सी लेकर बैठ जाती। मैंने धीरे-धीरे शब्दों के मेल को समझना शुरू किया। 10वीं कक्षा में जो व्याकरण पढ़ा था, उसे याद किया और नए-नए शब्दों का प्रयोग करना सीखा। मुझे महसूस हुआ कि जितना ज्यादा मैं पढ़ती हूँ, उतना ही अच्छा मैं लिख पाती हूँ। इसलिए मैंने घर पर जो भी पुरानी किताबें या अखबार मिलते, उन्हें बड़े ध्यान से पढ़ना शुरू किया।[5/1, 15:14] Vivek Kumar: सकारात्मक सोच का जादूकई बार मन में विचार आता कि क्या सच में मेरी लिखी हुई बातें किसी को पसंद आएंगी? लेकिन फिर मेरा आत्मविश्वास मुझे जवाब देता—"अगर तुम दिल से लिखोगी, तो वह दूसरों के दिल तक जरूर पहुँचेगा।" मेरी कहानियों में कोई कड़वाहट या दुखद मोड़ नहीं होता। मैं चाहती हूँ कि जो भी मेरी रचना पढ़े, उसे सुकून मिले। सकारात्मकता में वह शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को आसान बना देती है। मैंने अपनी लेखनी को अपना साथी बना लिया है, जो मुझे कभी अकेला महसूस नहीं होने देती।कमाई और सफलता का गणितबहुत से लोग पूछते हैं कि लिखने से पैसे कैसे मिलते हैं? सच तो यह है कि जब आपकी कहानी लंबी होती है और पाठक उससे जुड़ जाते हैं, तो प्लेटफॉर्म आपको 'रॉयल्टी' और 'रिवॉर्ड्स' के रूप में भुगतान करते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप निरंतर लिखें। अगर आपके पास 50-100 एपिसोड की एक अच्छी सीरीज है, तो आपकी कमाई की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। 500 शब्द प्रति एपिसोड लिखना एक मानक है जो पाठकों को बांधे रखता है और आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करता है।एक नई पहचान की ओरगीता कुमारी, जो कल तक सिर्फ एक गृहिणी या साधारण लड़की के रूप में जानी जाती थी, अब एक 'लेखिका' के रूप में अपनी पहचान बना रही है। मेरा हर शब्द मेरे संघर्ष की नहीं, बल्कि मेरी जीत की कहानी है। मैं अपनी सादगी को ही अपनी सबसे बड़ी विशेषता मानती हूँ। लेखन ने मुझे वह मंच दिया है जहाँ मेरी आवाज को सुना जा रहा है। मेरा यह सफर अभी जारी है और हर नया दिन मुझे एक नई कहानी लिखने की प्रेरणा देता है।क्या मेरी यह सादगी भरी कहानियाँ एक दिन साहित्य की दुनिया में अपना नाम बना पाएंगी? क्या एक 10वीं पास लड़की का यह अटूट विश्वास उसे शिखर तक ले जाएगा? यह सफर अभी बहुत लंबा है और मुझे आप सभी के साथ की जरूरत है।क्या मैं यानी गीता कुमारी अपने सपनों को पूरा कर पाएंगी? बने रहिए हमारे साथ बने रहिए कहानी जारी रहेगी