Quotes by sorry in Bitesapp read free

sorry

sorry Matrubharti Verified

@manshik094934
(20.1k)

थक गई है रो कर आँखें मेरी
अब पलके उम्र भर का सुकून लेकर
हमेशा के लिए सोना चाहता है,,,,,

बहुत इल्जाम लगे मुझ पर
जैसी थी नहीं मैं वैसी बताया गया
क्या करूं अब खुद को संभाल कर ?
खुद को बिखरने से भी न रोका गया ,,,,,,

_Manshi K

Read More

आज बहुत बोलने का मन हो रहा मेरा पर शब्दों का चयन नहीं कर पा रही मै, वो जो बोलते है न रेप का जिम्मेदार लड़कियां खुद होती हैं उन पर आज उंगलियां उठाने का मन हो रहा है, कहते हैं लड़कियां अपनी इज्जत संभाल नहीं सकती इसीलिए उनके साथ रेप होता है.... पर हम आज ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां झूठ को सच और सच को झूठ बताया जाता है। उतनी ही शर्मनाक है हमारे देश की प्रशासन... जो एक कान से सुन कर दूसरे से निकाल देती है.... आजकल आम बात हो गई है रेप होना हरियाणा, दिल्ली,up, बिहार महाराष्ट्र राजस्थान पूरे भारत देश में महफूज ही नहीं है औरत, लड़की जाति..... आज ऐसी घटना मेरे घर से महज 5 से 6 km की दूरी पर घटना सामने आई है....महज 10 साल की थी वो मासूम जिसका बेरहमी से रेप कर मार दिया गया ,,,, कही भी safe है ही नहीं हम .....हर वक्त
अपनों का हाथ थाम कर चल नहीं सकते हैं ....क्या करे और क्या नहीं ????

कैसे होगा ?? 😞

Read More

लगा लो बंदिशें फिर से हम पर
दोहरा दो वही रिवाज पुरानी
दे दो सौगात में हमें फिर से नई बता कर
घूंघट, पर्दा और चार दिवारी
लेट जाने दो जलती चिता पर, हो जाने तो सती हमें
ताकि कोई कर न सके अपनी मनमानी,,,,,,,

नर्क से अच्छा , मार दो मां के गर्भ में हमें
कोई जिल्लत न सहना पड़े इस जमाने की
रूह कांप उठती है हमारी खुद को पाकर सुनसान सड़कों पर
हर रोज नई सुर्खियां बटोर रही है
एक मासूम लड़की की इज्जत की कहानी ,,,,,,,,

बलात्कार शब्द दिल झकझोर देता है
आंखों में आ जाती है डर की निशानी
कल उन दरिंदों का शिकार मै तो नहीं
रहने दो बस अब रहने दो महफूज हमें यहां
लगा लो बंदिशें फिर से हम पर
दोहरा दो वही रिवाज पुरानी ,,,,,,,,,


_Manshi K

Read More

तेरे बाद ज़िन्दगी तो चल रही है,
पर हर मोड़ पर ठहर सी जाती हूँ....
हँसी चेहरे पर सजा लेती हूँ मैं,
पर आईने के सामने टूट सी जाती हूँ....

तेरी यादों का क्या करूँ मैं,
न चाहकर भी रोज़ चली आती हैं मेरे पास यूंही.....
लोग कहते हैं भूल जाओ उसे,
पर मैं कैसे भूलूँ, जब साँसों में वही ठहर जाता है....

दिल को समझाना आसान होता है क्या,
अगर तू सिर्फ़ एक रिश्ता होता तो जरूर होता
तू तो मेरी दुआओं का हिस्सा था,
जिसे अब माँग भी नहीं पाती हूँ...

- Manshi K

Read More

सुनो बोलना बहुत कुछ था तुमसे
पर लगता है अब बोल नही पाऊंगी
जो राज कुछ सीने में दफ़न हुए थे
उन पर से पर्दा अब उठा नही पाऊंगी
बेवजह आंखों में जो नमी ठहरे थे
तुम्हारी याद आने पर झट से उन्हें मिटा नहीं पाऊंगी
हां , चांद आसमां में जो अधूरा और अकेला था
शायद उसका किस्सा सबको अब सुना नही पाऊंगी........
- Manshi K

Read More

दिल के दर्दों ने आँखों को ज़ुबां दे दिया है,
अब ख़ामोशी अपनी तोड़ूँ भी तो किसके सामने???

जिससे कहूँ, वही ग़लत समझ लेता है,
अब अपने जख़्म भी छुपाऊँ तो किसके सामने???


- Manshi K

Read More

तेरे बिना भी जी रही हूँ,
पर ज़िन्दगी अधूरी-सी लगती है,,,,

तेरी यादों का सहारा है मुझे,
वरना हर साँस मजबूरी-सी लगती है,,,,,

तू चाहे लौट आ या न आ,
मैंने इंतज़ार आज भी तुझ पर छोड़ रखा है,,,,


- Manshi K

Read More

अपना होने और अपना मानने में
बहुत फर्क होता है,,,,,,,,

हर किसी को अपना न कहे
बाद में तकलीफ आपको ही होगा ,,,,,,,


- Manshi K

Read More

तेरे बिना अधूरी हूँ मैं, ये तू जान ले,
साँसें भी रुक-रुक के चलें, ये बात तू मान ले,,,,

ख़्वाबों में हर रोज़ तेरा ही नाम आता है,
दिल की हर धड़कन में तू है, ये तो पहचान ले,,,,,

लफ़्ज़ कम पड़ जाते हैं तुझे समझाने में,
मेरी खामोशी को भी इज़हार मान ले,,,,,

तू अगर साथ हो तो हर दर्द छोटा लगे,
तेरी जुदाई से बड़ा कोई ग़म नहीं ये जान ले,,,

- Manshi K

Read More

चल तेरे इश्क का एक नाम देते हैं
विश्वासघात, फरेब , भरोसा नहीं मुझे
अब हम तेरी मोहब्बत को
इन्हीं नामों का कर्जदार बताते हैं,,,,,,


- Manshi K

Read More