Devil's King or Queen - 10 in Hindi Drama by neha books and stories PDF | Devil's King or Queen - 10

The Author
Featured Books
Categories
Share

Devil's King or Queen - 10

Rani :  हा तो वो  जो लड़की फोन पर बात कर रही है वो दिखने में बहुत प्यारी होर मासूम भी है।है ना

इस बात पर राज जल्दी से बोला है प्यारी ओर मासूम तो वो है 

उस की बात सुन कर सब ने उस की ओर देखा लेकिन उसकी नजर आपने भाई से जा मिली जो उसे गुस्से में घूर रहा था 

राज को समझ नहीं आता कि उसने क्या गलत बोल दिया जो इसका डेविल भाई उसे ऐसे घूर रहा है

राज डरते डरते आपे भाई से बोलता है कि भौजाई कुछ गलती हो गई क्या

उसकी इस बात पर सब का ध्यान राजवीर पर जाता है जो।आपने गुस्सा को शांत करने के लिए हाथ में कस ke चाकू ko दबा रखता था

दादी मा राजवीर ये क्या कर रहे हो तुम्हारे हाथ से खून निकल रहा है 

राजवीर होस में आता है और कहता है सारी मां वो गलती से हो गया 

छोटी मां हम अंडे नहीं की देख नहीं सके बता किस बात पर इतना गुस्सा आ रहा है 

राजवीर नहीं छोटी मां गलती  से हो गया में अभी जा कर इस पर बैंडेड  लग लेता हु

बड़ी मां चल में लगती हु 

राजवीर मां आप आराम से खाना खाइए में। कर लेता हु

इतना कहा कर राजवीर वहां से चल जाता है 

(आप।सब सोच रहे हो कि बड़े पापा छोटे पापा और दादा जी कू नहीं बोले क्योंकि राजवीर बस अपनी मां की ही सुनता है जब उसे गुस्सा आता है तो किसी की हिमत नहीं हो थी उसे कुछ पूछने की)

में अब आप को सब का व्यवहार बताती हु

(दादा जी  :इनकी शांत रहने की आदत है लेखी जब इन गुस्सा आता है तो ये किसी से नहीं डरते और जो होगा उस पर छोड़ देते मतलब गुस्से में कुछ भी कर सकते है  ये आपने परिवार से बहुत प्यार करते है )

(दादी जी का रोल कहानी में ट्विस्ट ले कर आए गा जब माही सब को छोड़ कर चली जाए गा एक ऐसी दुनिया में जहां उसका मकसद एक ही होगा सब की तबाई 

यही अभी में इतना बता दूं कि दादी जी अभी बिल्कुल शांत रहे गई )

बड़े पापा एक दम शांत स्वभाव के है ना ही ये किसी  पर गुस्सा करते ओर  ये हमेसा पूरी बात सुन कर  आगे वाले से बात कर ये है ताकि कोई गलत फेमी न हो जाए सब से बहुत प्यार करते है दादी पापा और छोटी मामी की सोचा एक जैसी ही है छोटी मां दादी पापा।को  भैया कहती है और दादी मा को भाभी कहा तो है दोनों को बॉन्डिग बहुत अच्छी है सदी के इतने सालों में ये आज तक नहीं लड़ी

दादी मा को जल्दी गुस्सा नहीं आता अगर आगया तो अगले के नाक दम कर दे थी है और हमसे अपनी बात पर रहती है कभी किसी को नीचा नहीं दिखाती 

ये सब से जड़ा प्यार आपने देते राजवीर से करती है 

छोटे पापा और बांदी मा की थिंकिंग मिलती है छोटे पापा बड़ी मां को भाभी कहते है 

राज इसका थी क्या कहना मौज मस्ती में सबसे आगे ओर कम में सब से पीछे ऐसे कम करना अच्छा नहीं लगता  ले कि जो कम करता है उसे पूरी सिद्ध से करता है