Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 13 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 13

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 13

Hello guys 

God bless you 😇 

Let's start it...

कार्तिक ने रश्मि को पूरा school दिखाने के लिए हां कर दी।

 फिर क्लास start हो गई। 

जैसे ही break हुआ पूनम ने रश्मि से कहा - जल्दी चलो। मुझे तुम्हें कुछ बताना है। इतना कह कर पूनम रश्मि को अपने साथ ले गयी। उन दोनों के पीछे-पीछे कार्तिक भी चल दिया।

जैसे ही पूनम की नजर कार्तिक पर पड़ी तो पूनम ने कार्तिक से कहा-  तुम यहां क्या कर रहे हो।

फिर कार्तिक पूनम को टोंट मारते हुए और उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा - मैं क्या करूं, मेरी इकलौती friend ने तो अपनी दूसरी friend बना ली तो मैं तो अब उसके पीछे ही चल सकता हूं।

कार्तिक कि बात सुन कर रश्मि ने कहा - शायद मैं तुम दोनों की Friendship के बीच में आ रही हूं। 

रश्मि की बात सुन कर पूनम ने कार्तिक के सिर पर मारते हुए कहा - देखा ना उसे बुरा लग गया। तुम सोच समझ कर क्यों नहीं बोलते।

फिर कार्तिक कहता है - दूसरी बात, मेरा कहने का ऐसा मतलब नहीं था। बल्कि मैं तो ये चाहता हूं कि तुम भी हम दोनों के साथ ऐसे ही रहो जैसे हम रहते हैं।

कार्तिक की बात सुन कर रश्मि खुश हो गई और उसे sorry कहने लगी तो कार्तिक ने कहा - friendship में No sorry & No thank. got it! 

फिर रश्मि ने कार्तिक की बात पर हां कर दी। 

तभी पूनम बोली - एक मिनट, ये दूसरी बात है तो पहली क्या है,  बताओ। 

कार्तिक कहता है - मैं नहीं बताऊ। तुम तो मुझे हमेशा मारती हो। 

इतना कह कर कार्तिक भागने लगा ही था कि पूनम और रश्मि ने उसके हाथ पकड़ लिये और कहा - सीधे-सीधे बताओं। पहली बात क्या है। 

तब कार्तिक कहता है - मैं सोच रहा था कि छुट्टी में मैं रश्मि को पूरा school दिखाऊंगा और उसके बाद अपन तीनों icecream खाने भी चलेंगे और वो ice cream मेरी तरफ से होगी लेकिन अब मैं तुम्हें अपने साथ नहीं लेके जाऊं। क्योंकि तुम हमेशा ही मुझे मारती हो।

कार्तिक की बात सुन कर पूनम ने जल्दी से उसके हाथ को छोड़ा और उसे धीरे धीरे सहलाते हुए कहा - we are best friends yaar, ये सब चलता है। Please  माफ कर दो। आगे से मैं तुम्हें नहीं मारुंगी। लेकिन अब मैं भी तुम दोनों के साथ चलूंगी। Got it! 

कार्तिक और रश्मि को पूनम की इस हरकत पर हंसी आ गई।

कार्तिक ने पूनम से हंसते हुए कहा - ठीक है चल लेना। लेकिन अब जल्दी चलो कैंटिन वरना देरी हो जायेंगी फिर भूख लगेगी तो मुझसे मत बोलना। 

फिर कार्तिक पूनम और रश्मि का हाथ पकड़ कर कैंटिन की ओर ले गया। कैंटीन से आने के बाद तीनों क्लास में चलें गये। कुछ देर बाद क्लास start हो गई। 

छुट्टी में तीनों मिलकर पूरा स्कूल घुमने लगे। रश्मि को उन दोनों का साथ अच्छा लग रहा था लेकिन उसे ये डर भी था कि कहीं ये कोई सपना ना हो। अगर ये सपना है तो ये हमेशा के लिए सपना ही रहे। 

रश्मि जब ये सोच ही रही थी तभी पूनम ने रश्मि से कहा - रश्मि कहां खो गई। चलो अब icecream खाने चलते हैं। 

रश्मि ने पूनम की इस बात पर कहा - कहीं भी नहीं। बल्कि मैं खुश हूं जो तुम्हारे जैसे दोस्त मुझे मिले। 

फिर तीनों ने cafe जाकर icecream खाई। इसके बाद तीनों अपने-अपने घर चले गए।