Next Ep,,,, 💜
Suga उसके करीब गया तो काजल पीछे हट गई। Suga को बिलकुल अच्छा नहीं लगा साथ ही बाकी बॉयज को भी
तभी Rm काजल के सर को प्यार से सहलाते हुए
बोला "Don't vary हममे से कोई तुमसे नाराज नहीं है काजल"
Suga बेपरवाही दिखाते हुए "और हम तुम्हे पसंद नहीं करते ऐसी भी कोई बात नही"
काजल बड़ी बड़ी आंखे कर टीम टीमाते हुए "तो फिर वहा से ऐसे गए क्यू,,,?"
Jhope गुस्से से बोला "क्योंकि सब तुम्हारी इंसल्ट कर रहे थे "
Jin गुस्से में मुठ्ठी भींच बोला "हा हमारे नाम से तुम्हारी इतनी इंसल्ट कर रहे थे वो भी हमारे सामने हम कैसे बर्दास्त कर सकते थे"
काजल फूट फुट कर रोते हुए "तो कुछ बोले क्यू नही? ऐसे गुस्से में चले क्यू गए?"
Rm नर्म भाव से बोला "हम भी अच्छे से अच्छा जवाब दे सकते थे काजल लेकिन वो तुम्हें जज कर रहे थे तो सबसे पहले तुम्हे आवाज उठाना चाहिए था ये सबसे जरूरी था"
काजल नजरे झुका ली तो
Jimin उसका चेहरा ऊपर कर प्यार से बोला "ऐसे ही झुकती रही और चुप थी जो कि गलत था,,,"
Suga बीच में काजल को घुर बोला "बिल्कुल गूंगी भीगी बिल्ली की तरह"
वही suga की बातसुन Jung क्यूट सा मुंह
बनाए "एकदम मासूम गूंगी बिल्ली की तरह है"
फिर कुटिल मुस्कान लिए तिरछी नजरों से Suga को
देख "है ना Suga भाई?"
Suga झेपते हुए "ह,, हा अ I don't no पर गलत बात पर बुत बने सहना और ज्यादा गलत है"
काजल रोनी सूरत बनाए उसे देखती रह गई।
Taehyung काजल का हौंसला बढ़ाते हुए "हा चुप रहना गलत है तुम्हे जवाब देना चाहिए था उन सबकी घटिया बातो का"
काजल निराशा से सर झुकाए "क्या ही बोलती ? "
सातों बॉयज बोले "हम अच्छे से जानते हैं की तुम उनके मुंह पर जवाब दे सकती थी पर तुम जानबूझकर चुप थी क्योंकि वजह थे हम" काजल उन्हे एक टक देखने लगी पहली बार उसे कोई समझा है वो भी उसके बिना कहे। उसकी आखों से आसू झर झर झर झर बहते चले जा रहे थे।
Suga उसके आसू पोछने के लिए हाथ आगे बढाया की एका एक रुक गया ये सोच की कही काजल फिर दूर न हट जाए वो मुट्ठी भर लिया उसे खुद पर गुस्सा आ रहा था की क्यू वो इतना रूडली बीहेव किया ? नॉर्मली भी बोल सकता था। इतना ओवर एक्टिंग करने की जरूरत थी।
खुद का सर खपाते Suga एक आह भर खुद को शांत कर नर्म लहजे में बोला "हम वहा से इसलिए ऐसे चले गए क्योंकि हम तुम्हारी आवाज बनना चाहते है ना की चुप रहने की वजह,," इतना बोल रुक फिर सख्त टोन में
बोला "हम चाहते थे तुम खुद के लिए खड़ी हो अकेले उन सबका मुंह बंद कर सको ताकि उन्हें भी पता चले इंसल्ट होती तो कैसा लगता हैं"
Jin गुस्से में फुफकारते हुए "पर मुझे नही लगता उन्हे कोई फर्क पड़ा होगा बस कुछ देर के लिए चुप रहेंगे फिर आ जायेंगे दुबारा आवारा कुत्ते की तरह भौंकने"
Jung मुंह बनाकर "सही कहा भाई ऐसे लोग अपनी हरकतो से इतनी जल्दी बाज नहीं आते"
काजल अपने बहते आसू को पोंछ फीकी
मुस्कुराहट लिए बोली "छोड़ो ना jung सच ही तो कहते हैं बोझ हु मै मामी के सिर पर और कुछ ही दिन की तो बात है तो सुन लेती हु फिर मैं,,,"
सातों बॉयज उसका मुंह चाप गुस्से में मुझे घूरते हुए चिल्लाए "चुप,,," काजल एक टक उन्हे देखने लगीं।
Suga गुस्से में चीखते हुए "ये क्या एक ही बात रट्टू तोते की तरह रटती जा रही हो ऐसे कैसे चली जाओगी इस दुनिया से"
काजल सहम कर "ज,,जैसे जाते है वैसे ही" इतनी बड़ी बात इतनी मासुमियत से बोलते देख सातों बॉयज हैरानी से एक टक उसे देखने लगे।
Suga उसकी मासूमियत भरे चेहरे को देख उसे अपने दिल में कुछ पिघलता सा महसूस हुआ वो झुंझलाते हुए नजरे फेर कर बोला "ह,, मे मेरा मतलब वो नही था,, अ,,अरे यार कोई समझाओ इस बुद्धू लड़की को"
Taehyung नम आंखों से काजल को देख "suga भाई के कहने का मतलब है ऐसा क्यो बोल रही ?"
Jin जिसके आसू नाक जो बिल्कुल बह नही रहे थे फिर भी पोछते हुए "हा,, उस बूढ़ी विलन मामी की बात को दिल पर लेकर खुद को बोझ समझ तुम आत्महत्या करोगी,, चचच ये तो गलत काम करने जा रही"
Jung,jimin,v भी रोते हुए "हा हा ऐसा मत करो ये तो गलत काम करने जा रही तुम बहुत गलत"
Rm नम आखों से "ऐसे काम बुजदिल लोग करते हैं"
काजल निराशा भरी नजरो से सातों को देख "मैं बुजदिल नही हु और ना ही आत्महत्या करने जा रही पर मुझे जाना ही होगा कोई कुछ नहीं कर सकता "
Suga फिर भड़कते हुए "ये लड़की पूरी पागल हो गई है क्या,,,? इतना समझा रहे समझ में नहीं आता इस,,,"
Jhope उसका मुंह चाप बोला "यार भड़कू बिल्ले तू शांत रह ना हम समझाते इसे"
suga उसे खा जानें वाली नजरों से घूरने
लगा जैसे बोल रहा हो "दुबारा ये नाम लिया तो सच में खा जाऊंगा तेरे सारे चिली नूडल्स"
उसकी बात समझते ही jhope भी उसे उसी तरह
घूरा जैसे बोल रहा हो "भुल्लकड़ बिल्ले तू तीखा नही खा सकता"
Rm काजल की बातो पर गौर कर "भाई मुझे ऐसा लगता हैं जैसे समझने की ज़रूरत उसे नही हमे है"
छहो बॉयज हैरानी से उसे देख "क्या मतलब?"
Rm बोला "काजल सुनो,,,,"
तभी अचानक काजल के हाव भाव ही बदल गए वो हंसते हुए बोली "अरे मैं समझ गई ना मैं तो बस मजाक कर रही थी sorryy ही ही ही" Rm की बात बिना सुने ही काजल अचानक से बात बदलते हुए खत्म कर जबरदस्ती हस्ते हुए बोली ।
सातों बॉयज हैरानी से उसे देखने लगे। लेकिन Suga कुछ ज्यादा ही हैरानी से देख रहा था अभी कुछ देर पहले दुनिया से जाने की बाते कर रही थी और अब गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए पलट गई।
Suga मन में "कुछ तो गड़बड़ है इस लड़की में,,कुछ हद से ज्यादा पता लगाना पड़ेगा"
वही काजल मन में खुद को कोस "अरे पागल लड़की होश में आ,,ये क्या बेवकूफी करने जा रही थी,, भावनाओ में बह क्या अपना सच उगलने जा रही थी,, अरे तुझे बिल्कुल भी किसी की हमदर्दी की जरूरत नहीं,,अगर तू चाहती है की तेरे bts तुझसे दूर ना हो तो इस राज को राज ही रख समझी" वो अजीब अजीब शक्ल बनाती खुद को चेताए जा रही थी।
वही सातों बॉयज उसके बनते बिगड़ते भाव देख बेयकिनी से घूरे जा रहे थे।
( __/)
( • . •)
( >💜 चलो लेखिका देवी की मेहरबान से दुश्मन के फैलाए गलत फेमी का हुआ खात्मा,, लेकिन आ गया next सस्पेंस जो काजल का है एक राज,, जिसके कारण वो इतना पैनिक हो गई और अगले पल ऐसे बिहेव करने लगी जैसे कुछ हुआ ही ना हो,,आखिर क्या है ये राज?
क्या BTS बॉयज इस काजल के छुपाए इस कन्फ्यूज भरे राज को समझ पाएंगे?
जानने के लिए next Ep मे मिलेंगे जल्द ही
To be continue,,, 💜