BTS Femily Forever - 10 in Hindi Drama by Kaju books and stories PDF | BTS Femily Forever - 10

The Author
Featured Books
  • एक चुप हीरो

    कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे होते हैंजो खुद को कभी सबसे आगे नही...

  • मदन मंजिरी

    मदन मंजिरी एक ऐसी कहानी… जो दर्द से शुरू होकर किस्मत की मोड़...

  • Shadows Of Love - 17

    करन ने खिड़की की ओर देखा, मगर वहाँ कुछ भी नज़र नहीं आया। वो...

  • वेदान्त 2.0 - भाग 16

    .  अध्याय:21- नया धर्म — मौन और विज्ञान का मिलन पुराना धर्म...

  • रॉ एजेंट सीजन 1 - 3

    तोमर हाउससुबह के समयसुबह का समय है , अजय सिंह अपने घर ले बाह...

Categories
Share

BTS Femily Forever - 10

Next Ep,,, 💜 

काजल के बनते बिगड़ते भाव देख सातों बॉयज उसे बेयकिनी से घूरे जा रहे थे।
सभी की घूरती नजरों को महसूस कर काजल बॉयज को देखी तो हड़बड़ा गई ।

"क्या,,,क्या हुआ ? चलो घर चल कर असली पार्टी शुरु करते हैं चलो ना" वो अपने आप को संभालते हुए जबरदस्ती मुस्कुराते हुए बोली।

और आगे बढ़ने को हुई की सातों बॉयज उसे पीछे से पकड़ खीच लिए काजल खिचाते चली गई और उनसे जा टकरा गई वो सब इतने लंबे लंबे थे काजल का सिर उनके कंधे तक ही आता था।

काजल हड़बड़ाई हुई उन्हे देखी "क्य,,क्या हुआ ऐसे सामान की तरह क्यू खींचे? और ऐसे,,ऐसे क्यू घूर रहे?"

सातों बॉयज नाराजगी भरे स्वर में "क्युकी तुम हमसे झूठ बोल रही" 

काजल हैरानी से मगर अनजान बनते हुए "ह,, क्या क,,कैसा झूठ,,,?" 

Rm हाथ बांधे उसे घुर कर "तुम अच्छे से जानती हो इसलिए ज्यादा अनजान मत बनो"

काजल उन्हे यकीन दिलाने में ही लग गई बोली "अरे मैं बोली ना मजाक कर रही थी ऐसा कुछ नहीं है यार सच्ची"

Suga उसे घुर कर " हम क्या तुम्हे बेवकूफ नज़र आते है इतने देर से तुम यहां सुन सान सड़क पर बैठे बेहताशा रोए जा रही थी और खुद से बतीयाए जा रही थी हमने सब सुन लिया है समझी"

ये सुन कर तो काजल का चेहरा फक्क से पीड़ा पड़ गया। सभी गौर से नोटिस कर रहे थे उसका रिएक्शन वो समझ गए जरूर बहुत बड़ी बात जो छुपा रही काजल 

कोई कुछ और पूछ पाता की काजल अचानक से जोर जोर से हंसने लगी। 
तो jung,jimin,v  चिहुंक कर एक दूसरे से चिपक गए तो वही बाकी बॉयज भी अजीब शक्ल बनाए काजल को घूर रहे थे।

तभी jung डरते हुए बोला "भाई काजल में कोई चुड़ैल तो नहीं घुस गई,,?"
सभी बॉयज उसे घूर कर देखे। 

जे हॉप उसे डपटकर "चुप बे,,ऐसा कुछ नहीं है"

Jung मुंह बनाए "फिर वो ऐसे क्यों हस रही?"

काजल उनकी बात सुन ली और हंसी कंट्रोल कर बात बदलते हुए बोली "अब चलो भी,,मुझे पता था तुम सब पीछे हो इसलिए छोटा सा प्रैंक करके देख रही थीं की क्या रिएक्शन देते हो" 

सभी बॉयज उसे बेयकिनी से घुर "सच में???????" 

तो काजल नॉर्मली बोली "हा सच में,, अब चलो वरना सारा केक पिघल जायेगा चलो चलो जल्दी चलो" और झूमते रहे ऐसे जाने लगी जैसे कुछ हुआ ही नहीं पीछे सभी बॉयज कन्फ्यूज और हैरान उसे देखने लगे।

वो उसे समझ नहीं पा रहे थे उसका बिहेवर अब ऐसे में बॉयज भी क्या करते एक दूसरे को देखे और कुछ इशारा किए और काजल के पीछे हो लिए।

चलती हुई काजल राहत की सांस लेकर मन में "आज तो बच गई,,हे भगवान थैंक्यू सो मच,, इनका शक दूर करने के लिए,,बस इसी तरह आखिरी दिन तक इस राज को राज की तरह राज रख लेना कृपा करके" 

बिचारी भोली भाली काजल कितनी बड़ी गलतफेमी में थी,,जब की सच तो ये था की बॉयज का शक गहराई की राह पर कदम रख चुका था। 

इतना सब होते होते शाम 4 बज चुके थे।

एक बार फिर सभी उसी रूम में उपस्थित थे। 

Jungkook ने पूछा "काजल तुम दो केक लाई थी क्या ?" 

काजल ने जवाब दिया "नही तो एक ही लाई थी" 

Jungkook कन्फ्यूज हुए "फिर दो केक बॉक्स??" 

काजल खिसियानी हसी हंसकर "दरसल वो केक जो उन लालचियो में बाटी वो ऑर्डर किया हुआ था,,और ये वाला मैने खुद अपने हाथों से बनाया है बिल्कुल वैसा ही जैसा हम सबकी फेवरेट है" 

Suga कन्फ्यूज शक्ल बनाए उसे देखा तो वही बाकी बॉयज हैरानी से उसे देख "सच में ?" 

काजल अपना BTS वाला कोलगेट
प्रचार कर "Hmm सच्ची" 

तो वही Suga खीजते हुए बोला "क्या बकवास कर रही एक केक भला सात लोग का फेवरेट कैसे हो सकता है?" 

V जबरदस्ती हस्ते हुए "भाई आठ,,और थोड़े कम मीठे बोल बोलो न" 

Suga उसे तंज भरी नजरों से घुरकर "क्यों बे डायबिटीज हो गई क्या तुझे?" 

तो V झेपते हुए "न,,नही तो" 

तो Suga उसे डपट कर "तो मुंह बंद रख और केक का मुंह देखने दे और तुम,,,"
काजल की ओर तिरछी नजरों से घुर "केक मुंह दिखाई क्या मुहूर्त निकलवाकर करोगी?" 

काजल को न जानें उसका तंज कसने पर हसीं आ गई और वो खिलखिलाते हुए बोली "हा हा किटी suga मै दिखाती हु ना रुको,," 

Suga की एटीट्यूड भरी बात सुन कर भी काजल को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। वो प्यारी मुस्कान अपने होठों पर बिखेरे हुई उसे बोलते हुई सुनती और उपर से उसे suga किटी बोलती जिससे suga को और चिढ़न होती बाकी बॉयज भी ये अच्छे से समझ रहें थे और मन ही मन मुस्कुरा रहे थे।

काजल केक बॉक्स खोलने जा रही थी की तभी डोर बेल बची काजल रुक गई और बोली "लगता हैं जो ऑर्डर दिया था आ गया,, मैं लेकर आती हु किटी suga प्लीज इतनू सा वेट करना" उंगली से दिल बनाकर suga को दिखाते हुए प्यार से बोल वो चहकते हुए चली गई।
तो वही Suga के दिमाग और कानों में बार बार किटी suga बोलते हुए काजल की प्यारी आवाज गूंज रही थी साथ ही उसकी भोली भाली मासूम छवि उसके दिल दिमाग में छाने लगी थी वो झल्ला कर सर झटका।

तो वही सभी बॉयज उसे देख दात निपोरते हुए "हा हा जाओ आराम से जाओ" 

Suga मुंह बनाकर "हा हा आराम से आना कछुवे की तरह" 

काजल के जाने के बाद छहो बॉयज कमर पर हाथ रख suga को घूरने लगे। 

तो Suga भी उन्हे अपनी काली आंखो से घूरा जो उन सबको घुटनों पर ला दिया सभी उसके पैरो पर गिर मिन्नते करने लगें या कहूं भीख मांगने लगें। 

Jungkook बोला "क्या भाई,, हम लोग बर्थडे पार्टी में आए हैं और आप हो की पार्टी का सत्यानाश करने पर तुले हो" 

Suga उसका कान पकड़ मोड़ते हुए "क्या बोला बे साले खरगोश फिर से बोल,,,?" 

V jungkook को छुड़ाते हुए "भाई मेरे खरगोस का मतलब है की बर्थडे गर्ल का मूड ऑफ हो जाएगा ना अगर आप ऐसे फूल एटीट्यूड में वार्तालाप करोगे तो" 

जिमिन रोनी सूरत बनाकर "हा फिर वो वो वाला गाना गाते हुए रोएगी बिचारी" 

सभी हैरानी से पूछे "कौन सा वाला??????"

जिमीन बकरी की तरह मिमियाते
हुए गाता है "यही,,, छन से जो टूटे कोई सपना
जग सुना सूना लागे,
जग सुना सूना लागे
कोई ना रहें अपना" 

सभी मुंह बनाकर "तेरी आवाज को क्या हुआ सुरीले से बेसुरा कैसे बन गया बे?"

जिमिन गला खखारते हुए "खोहह खोहवो,,वो रोने के बाद ऐसे ही आवाज आती हैं,,इसलिए बिल्ले भाई,, हाथ जोड़ता हु पैर पड़ता हु थोड़ा अच्छी बात भी बोल देना उसे" 

उसकी बात सुन Suga उसे तरेर कर देख "अच्छी बात,,अच्छी बात से तेरा क्या मतलब है? क्या मैं उसे गाली देता हु?"

Jimin घबरा कर हड़बड़ाते हुए "ह,न,,नहीं नहीं मै तो,,मै तो बस,," suga उसे ऐसे घूर रहा था की डर के मारे jimin का दिमाग ही कन्फ्यूज हो गया की उसे बोलना क्या है?

Jimin बाकी बॉयज की ओर बेचारगी और उम्मीद भरी नजरों से देखा तो,,,

( __/)
( • . •)
( >💜 बॉयज के शक दूर होने की गलतफेमी क्या बदलाव लाएगी काजल की लाइफ में ? 
क्या बॉयज जिमिन को सुगा की खौफनाक नजरों से बचा पाएंगे या कूटने देंगे? या फिर उसके साथ खुद भी कूट जाएंगे?
क्या होगा आगे? जानेंगे next Ep मे जल्दी ही 

To be continue,,,,, 💜