Tere Mere Darmiyaan - 56 in Hindi Love Stories by CHIRANJIT TEWARY books and stories PDF | तेरे मेरे दरमियान - 56

Featured Books
Categories
Share

तेरे मेरे दरमियान - 56

आदित्य :- अहां । मैं नही रोकुगां ।

मोनिका :- तो फिर कौन रोकेगा ।

आदित्य फिर हल्की मुस्कान देता है जिससे मोनिका समझ जाती है के आदित्य ने पुलिस को बुलाया है । मोनिका कहती है --

मोनिका :- नही नही तुम ऐसा नही कर सकते ।

आदित्य :- मैं ऐसा ही कर रहा हूँ ।

मोनिका :- कितने सेलफिश आदमी हो तुम , अपने फायदे के लिए तुम जानवी की खुशीयों को छीन लोगे । तुम ऐसा कैसे कर सकते हो । जानवी के पापा ने तुम्हारे आगे हाथ जोड़े उसका तो सरम करो ।

आदित्य :- मुझमे सरम है ही नही ।

मोनिका :- वाह क्या चाल चली है । मतलब अभी तुम बेरोजगार हो और इसलिए तुम जानवी की शादी को रोकोगे । ताकी कुछ महिनो तक तुम्हें खाने की दिक्कत ना हो ।

रश्मि :- वाव मोनिका , तुम कितना सौचती हो हमलोगो के बारे मे । तुम्हें तो हम सबका फ्युचर पता है । 

कृतिका :- जिसका फ्युचर खुद अंधेरे मे हो वो क्या किसीका फ्युचर देखेगी ।

कृतिका की बात पर विक्की और मोनिका दोनो को गुस्सा आता है । विक्की कुछ कहता है तभी पंडित जी की मंत्र पड़ने की आवाज आता है ।

सभी शादी समारोह को दैखने लगता है जानवी आदित्य की और दैखती है और आदित्य हल्की मुस्कान लिए एक दम शांत बैठा था । आदित्य के चेहरे पर ना कोई पछतावा था ना चलन और मा ही गुस्सा । जानवी इतना दैखकर हैरान थी । जानना अब भी आदित्य की और दैखती है और हवन मे आहुति डालती है । अब पंडित कहता है --

पंडित :- अब दुल्हन का मांग मे सिंदूर भरना है । विकास सिंदूर लेता है तब आदित्य अपने जगह से उठ जाता है , मोनिका आदित्य को दैखकर हैरान थी और जानवी चोंक जाती है वही अशोक आदित्य को दैखकर खुश हो जाता है । 

आदित्य अशोक की और दैखता है तो अशोक हां मे सर हिला देता है । आदित्य जानवी की और बड़ता है जिससे जानवी हैरान थी और सौच रही थी --

" यो आदित्य हमारी और क्यों आ रहा है " ।

जैसे ही विकास का हाथ जानवी के मांग तक जाता है आदित्य विकास का हाथ पकड़ लोता है और विकास को एक जोरदार तमाचा लगाता है तो मोनिका गुस्से से कहती है --

जानवी :- How dare you . ये क्या किया तुमने ।

विकास :- तेरी तो मैं ।

विकास के इतना कहने पर आदित्य विकास को फिर ये एक चांटा मारता है , तो जानवी चिल्लाकर कहती है --

जानवी :- आदित्य. ..!

आदित्य ( विकास से ) :- साले तेरी नसीब अच्छा है के मैने तुझे सिर्फ़ थप्पड़ मारा । दुसरे की पत्नी से शादी करेगा तो अंजाम इससे भी खतरनाक होगा ।

विकास :- पर तुम दोनो की तो डिवोर्स हो चुकी है ।

आदित्य :- एप्लीकेशन सबमीट हूआ है बच्चु । कोर्ट का फैसला नही आया है ।

जानवी :- क्या मतलब है तुम्हारा । मैने डिवोर्स पेपर पर साईन कर दिया है , अब ना तुम मेरे हसबेंड हो ना मैं तुम्हारी पत्नी ।

आदित्य :- वो तो कोर्ट ही बताएगा । पर अगर तुम दोनो ने कोर्ट के फेसले से पहसे शादी की तो 7 साल की सजा तो होगी ही और जूर्माना भी भरना पड़ेगा ।

जानवी :- कितने गिरे हूए इंसान हो तुम । दैखा पापा आपने मैने पहले ही कहा था के एक नम्बर का फ्रॉड है धोकेबाज है आज इसने अपना रंग दिखा ही दिया । ये सिर्फ मेरे पैसो के लिए मपधसे शादी रखना चाहता है । पर मैं ऐसा कभी नही होने दूगी । मैं अभी पुलिस स्टेशन फोन करती हूँ ।

तभी वहां पर वही इंस्पेक्टर आ जाता है और कहता है --

इंस्पोक्टर :- कोई जरुरत नही है फोन करने की , मैं आ गया हूँ ।

इंस्पेक्टर को दैखकर जानवी और विकास खुश हो जाता है पर मोनिका जानती थी के इसे आदित्य ने ही बुलाया है ।

जानवी कहती है --

जानवी :- अच्छा हुआ सर आप आ गए । बहोत ही सही समय पर आए हो आप । ये ( आदित्य ) आदमी मेरे शादी को होने नही दे रहा है । आप इसे ले जाइए और इस बार इसे ऐसी सबक सिखाइए । के ये फिर किसी की शादी मे तो क्या अपनी शादी मे भी जाने से डरे ।

इंस्पेक्टर : - बात तो आप बिल्कुल सही बोल रही हो मेडम । किसीका शादी तोड़ना तो बहोत ही बुरा होता है । और सजा तो उसे मिलना ही चाहिए ।

जानवी खुश होकर कहती है --

जानवी :- हां तो दैर किस बात की लोकर जाइए इसे ।

मोनिका अपना सर पिटती है और धिरे से कहती है --

मोनिका :- बेवकूफ ये आदित्य को नही विकास को ले जाने आया है ।

तभी इंस्पेक्टर विकास को पकड़ता है और उसे ले जाने लगता है चो जानवी चोंक जाती है और कहती है --

जानवी :- ऑफिसर आप विकास को क्यों लेकर जा रहे हो ।

जानवी :- अरे मेडम अभी आपने ही तो कहा ना के शादी रोकने वाले को थाने ले जाकर ऐसी धुलाई करु के वो किसी और की शादी तो क्या अपनी शादी मे भी जाने से डरे । तो मेडम मैं वादा करता हूँ अबकी बार ना इसे इतना धोउगां इतना धोऊगां के ये कभी खुद की शादी मे भी जाने से डरेगा ।

विकास ( डरते हूए ) :- ज...जानवी ।

जानवी :- मैने इसे (विकास) नही इसे ( आदित्य) ले जाने के लिए कहा था ।

इंस्पेक्टर :- पर मेडम ये तो आपका पती है ना , और शादी तो ये ( विकास) तौड़ रहा था ।

जानवी :- ये ( आदित्य ) मेरा पति नही है , हमारा डिवोर्स हो चुका है ।

इंस्पेकटर :- अच्छी बात है तब तो इसे ( आदित्य) ही लेकर जाउगां । चलिए डिवोर्स का सर्टिफिकेट दिखाईए ।

जानवी :- वो , हमने एप्लीकेशन सबमीट किया है पर वो कोर्ट से सर्टिफिकेट नही मिला है ।

इंस्पेक्टर: - ओहो तो ये बात है । पर मेडम बिना कोर्ट के सर्टिफिकेट के आप लोगो का डिवोर्स नही हो सकता , आप लोग अब भी पति पत्नी है ।

जानवा :- पर ...

जानवी इतना कहती ही है के तभी इंस्पेक्टर बात को बिच मे काटकर कहता है ---

इंस्पेक्टर :- पर अगर फिर भी आपने इससे ( विकास ) से शादी करने की कोशिश की तो फिर ये " बिगैमी " माना जाएगा और IPC धारा 494 के तहत आप दोनो ( विकास और जानवी ) पर कानूनी कार्यवाही होगी । जिससे साल की सजा और जुर्माना होगा ।

इंस्पेक्टर से इतना सुनने के बाद जानवी और बाकी सभी चोंक गए थे । जानवी अब कुछ नही कर सकती थी वो अब आदित्य और कानुन के आगे मजबुर थी । तभी मोनिका जानवी के पास जाती है और अपना मोबाइल निकालकर आदित्य और अशोक वाला विडियो दिखात है , अशोक और बाकी सब सौचने लगते है के मोनिका जानवी को आखिर क्या दिखा रही है। विडियो मे जानवी देखती है के अशोक आदित्य के आगे हाथ जोड़ रहा था , जिससे जानवी को भी यही लगता है के उसके पापा आदित्य को जाने के लिए बोल रहा हो और शादी ना तोड़ने की बात कर रहा हो , विडियो दैखने के बाद जानवी को और भी गुस्सा आने लगता है तो जानवी कहती है --

जानवी :- ठिक है इंस्पेक्टर, अगर कानुन के हिसाब से मुझे 6 महिना इस आदमी के रहना ही है तो ठिक है । वही सही ।

इंस्पेक्टर विकास को लेकर वहां से चला जाता है क्योकी आदित्य ने उसके नाम से कंप्लेन किया था ।

जानवी का गुस्सा सातवे आसमान पर था । वो आदित्य के पास आती है और कहती है --

जानवी :- तुमने मुझसे मेरी खुशियों को छीना मैं तुम्हारे जिंदगी से तुम्हारी खुशियों को छीन लूगीं । तुम्हें क्या लगता है के तुमने बहोत बड़ा तीर मार दिया तो फिर ठिक है जब तक कोर्ट का फैसला नही आ जाता मैं तुम्हारे साथ तुम्हारे घर मे ही रहूगीं और हर दिन तुम्हारा एक एक पल की खुशी तुमसे छीन लूगीं । ये वादा है मेरा .....!

अशोक ये सुनकर चोंक जाता है , क्योकी अशोक ये बात अच्छे से जानता है के अगर उसकी बेटी जानवी आदित्य के साथ उसके घर मे रही तो जानवी आदित्य को बहोत परेशान करेगी इसिलिए अशोक जानवी के पास जाता है और कहता है--

अशोक :- नही बेटा तुम वहां पर नही जाओगी । 

जानवी :- पापा आप क्यों डर रहे हो , और वो भी इस इंसान से , आपको इससे डरने की कोई जरुरत नही है , ये मुझे कुछ. ही करेगा । क्योकि जब तक मै इसके साथ हुँ तब तक इसका घरका खर्चा चलता रहेगा और तब तक ये मुझे कुछ नही करेगा ।

अशोक :- बेटा तुम गलत सौच रहे हो । आदित्य ऐसा लड़का ....

जानवी अशोक की बात को बिच मे काट कर कहती है --

जानवी :- पापा अब आप शांत रहिये, मैं इसे ऐसा सबक सिखाऊगी के हमेशा याद रखेगा ।

इतना बोलतर जानवी वहां से चली जाती है ।

आदित्य अशोक के पास जाता है और कहता है --

आदित्य :- जाने दिजिए उसे , आप जानवी की चिंता बिल्कुल भी मत किजिये मैं उसे कोई तकलीफ नही दूगां । 

अशोक :- मैं रिस मुह से तुमसे माफी मांगू बेटा मुझे तो समझ मे ही नही आ रहा है । मुझे लगा था जानवी का शादी टुट जाएगा तो विकास से उसका पिछा छूट जाएगा और मैं उसे धिरे - धिरे सारी सच्चाई बता दूगां, पर मुझे ये नही पता था के जानवी तुम्हारे साथ रहेगी और तुम्हें ..

आदित्य :- कुछ नही होगा , आप चिंता मत करो ।

कृतिका :- कैसे चितां ना करु । अंकल ( अशोक ) आप उसे कल अपने घर लेकर आईएगा । हम आपकी बेटी को नही संभाल सकते । आदित्य ऐसे ही बहोत परेशान है उसे और परेशान मत किजिये ।

,आदित्य: - कृतिका ..!

To be continue....417