Quotes by Bitu in Bitesapp read free

Bitu

Bitu

@bita


बहुत भीड़ हैं इन मोहब्बत के रास्तों में,
जो एक बार बिछड़ गया
वो फिर कभी नहीं मिला...
- Bitu

रखना हैं आपके लिए उपवास,
लेकर आना कोई उपहार।
करना हैं चांद के साथ आपका दीदार,
मत करवाना ज्यादा इंतजार।
सात जन्म की नहीं कहती पर,
इस जन्म में जरूर निभाना मेरा साथ।
दुआ है सलामत रहे मेरी मांग का सिंदूर
मुझसे लंबी हो उम्र आपकी जनाब।

Read More

आजकल मेरी जिंदगी और मातृभारती
आधी अधूरी चल रहे है,,,,,
लगता हैं बस कुछ दिन में हमेशा
के लिए रुक जाए गे....

बेदर्द दिलों की दुनियां में
सुनता नहीं फरियाद कोई,
खूब हंसते हैं लोग यहां
जब होता हैं बरबाद कोई।।
- Bitu

पुरानी होकर भी जनाब तुमसे
ये मोहब्बत खास होती जा रही हैं,
मोहब्बत बेशर्म हैं जो बेहिसाब
होती जा रही हैं।।
- Bitu

Read More

देखा हैं मैंने उन्हें भी अकेले में रोते...
थकते नहीं जो दूसरों को हौंसला देते देते....
- Bitu

हैं प्रेमिका पति की ये जानते हुए भी साथ खड़ी हैं,
मान लिया उसने की लिखने वाले ने उसकी तकदीर ऐसी ही लिखी ।
वह चली गई तो कौन संभाले गा बच्चों को...
सच्चा करके प्रेम वह अकेली लाचार मजबूर खड़ी हैं।

Bitu....

Read More

कितने ही खूबसूरत फिल्टर लगा कर
बेशक से ले सेल्फी हम,,
हकीकत से रूबरू तो
आइना ही कराता है हमें
जनाब..

- Bitu

ए खुदा समझ में नहीं आया ...
समझौता, sacrifice और रिश्तों में झुकना
एक औरत के हिस्से में ही क्यों आया ???
- Bitu