धोखेबाज़, वफादार, ईमानदार, झूठी मक्कार
औरत हर तरह की होती है यार,
वो इच्छा सोने के हिरन की भी रखती हैं ।
और वक्त आने पर सोने की लंका भी ठुकरा देती हैं।
एक औरत बच्चों के लिए शराबी पति के साथ जिंदगी गुजार देती हैं,
और एक औरत प्रेमी के लिए पति को मारकर ड्रम में डाल देती हैं ।
एक औरत रघुवंशी के साथ वन में भी खुश थी,
और एक औरत राजा रघुवंश को पहाड़ों में मारकर फेंक आती हैं।
कुछ औरत बुलंदियों को छूकर रिश्तों को भूल जाती हैं,
और कुछ रिश्तों के लिए खुद के सपने मार देती हैं।