Quotes by DINESH KUMAR KEER in Bitesapp read free

DINESH KUMAR KEER

DINESH KUMAR KEER Matrubharti Verified

@dinesh_kumar
(635)

नाम और पतंग जितनी ऊंचाई पर होते हैं,
काटने वालों की संख्या
उतनी ही अधिक हो जाती है।
- DINESH KUMAR KEER

"बहनें वो खूबसूरत फूल हैं,
जो परिवार रूपी बगीचे को
अपने श्रम से जीवनभर महकाती हैं।"
- DINESH KUMAR KEER

तेरी खुबसूरती के किस्से किसे सुनाऊं,
कोई मानता ही नहीं तेरी मेरी बातें होती है
- DINESH KUMAR KEER

गुजरात का फाफड़ा
कलकत्ता का हावड़ा
और
राजस्थान का तावड़ा
पुरी दुनिया में फेमस हैं।
- DINESH KUMAR KEER

हम झूठ बोल ते है, ये सच बात है।
पर आप सच के, बस्ती में रहते है।
क्या कोई फ़ुरुफ़, आप के पास है।
- DINESH KUMAR KEER

कभी-कभी समय आने में
इतना समय लग जाता है,
की इंतजार करने वाले के पास
और समय नहीं बचता।
- DINESH KUMAR KEER

मेरा ख़याल मुझे कामयाब कर देगा,
ख़ुदा इसी को ज़ुलेख़ा का ख़्वाब कर देगा।
- DINESH KUMAR KEER

खुश राहा करो कभी-कभी उनकें लिये भी
जो अपनी खुशी से ज्यादा तुम्हे खुश देखना चाहते है!
- DINESH KUMAR KEER

सम्भाल रखे हैं हमने शिकवे भी आपके,
ये तो फिर भी मोहब्बत की बात है।
- DINESH KUMAR KEER

रंग चेहरे के बोल उठेंगे,
उससे बस बात छेड़ना मेरी!
- DINESH KUMAR KEER