Quotes by Miss lekhikha in Bitesapp read free

Miss lekhikha

Miss lekhikha

@jajjahja..
(4)

हर बार तू ही सही हो, ये ज़रूरी तो नहीं,
हर बार मैं ही झुकूँ, ये मंज़ूरी तो नहीं।
कम से कम एक बार तो बात कर लेती,
मैं तो कब से तैयार थी, बस तू मना लेती।
तेरी चुप्पी ने तोड़ दिया मुझे अंदर से,
मैंने तो हर मोड़ पर तुझे अपना ही जाना।
अब भी दिल में बस एक ही आरज़ू है,
काश एक बार कह देती — “चल यार,फिर से बात करतेहैं
- Miss lekhikha

Read More

ज़ख़्म-ए-दिल को लफ़्ज़ों का लिबास पहनाया है,
हर मुस्कान में इक दर्द छुपाया है।
ना-उमीदी की शामों में भी उम्मीद रखी है,
मैंने तन्हाइयों को अपना ख़ुदा बनाया है।

शिकायतें नहीं करती, बस ख़ामोशी से सहती हूँ,
जो टूट भी जाऊँ, तो भी लबों पे दुआ रखती हूँ।
कभी अक्स में भी अपना अक्स नहीं देखती,
मैं वो लड़की हूँ जो हर दर्द में फ़रिश्ता बनके रहती हूँ।

Read More

लोगो से लगाव
कम ही रखा करो साहब
दुख कम होगा
ना आंसू व्यर्थ होंगे
और ना खुद का पतन होगा।।

- Miss lekhikha

हां मुझे पता है मैं सुंदर नहीं
हां मुझे पता है मैं पतली नहीं
पर तुम मुझे जज करो
इसका तुम्हे कोई हक़ नहीं
समाज के कुछ ठेकेदार
फ़ैसला ले, ये बात भी तो सही नहीं
मैं जैसी भी हूं खुद में बहुत खास हूं
आखिर ये बात तुम समझते क्यों नहीं?

- Miss lekhikha

Read More

आज जिसे तुम अपना
सबसे अच्छा दोस्त समझते हो तो याद रखना
कल वही तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन होगा

खंजर चल गया है दिल पर मेरे
जब मैंने उस शक्श को किसी और की
मांग भरते देखा
पर गलती उनकी भी नहीं
हमने कभी अपनी मोहब्बत का
इज़हार ही नही किया
शायद यही तकदीर थी मेरी
- Miss lekhikha

Read More

मेरे लिए सुकून
का नाम है, चाय
मिस लेखिका

महादेव के सामने एक बार जी भर कर रो लो
फिर वो तुम्हे किसी और के सामने रोने नहीं देंगे।
हर हर महादेव

किताबों की कहानी
एग्जाम्स की परेशानी
दोस्तों के किस्से
खुद उनकी ज़ुबानी
बिछड़ गए वो दोस्त भी
जिनकी यारी थी स्कूल में सबसे पुरानी
कहां गए वो दिन
कहां गए वो लोग
जो कहते थे कभी
हम ना बिछड़ेगे कभी
मिस लेखिका

Read More

दुनिया की भीड़ से
कुछ लम्हे अपने लिए चुराना
पसंद है मुझे
मिस लेखिका