Quotes by Komal Arora in Bitesapp read free

Komal Arora

Komal Arora

@komalarora.444211
(2.8k)

कुछ उलझन में हूँ कान्हा.......
जब आँखे बंद करके यकीन कर पाते थे तो........
कोई अच्छा इंसान मिला ही नहीं......
उनका आना मतलब निकालना और चले जाने की फितरत ने..........
कुछ इस तरह से बदल दिया कि किसी के अच्छे होने पर भी यकीन नहीं होता अब.........
बुरा तब लगता है जब उस इंसान के लगाए हुए प्रयास भी अनदेखे हो जाते है........
क्यों बीतने के बाद कदर का दस्तूर चल रहा हैं........
क्यों जाने के बाद मिलने की उम्मीद बढ़ने लगती है.........

Read More

Waiting..... It is not just a word it is.....
A word with lots of emotions ......
A word with full of fear.......
A word with full of hopeful meanings ......
A word with care, patience and many more things..........
It is not easy as such we thought.......

Many things are not explained to anyone .......
And things which are explained by itself are speechless talk between people.........
which is called a soulful connection.......

यू समझ आना मुश्किल था.......
कोई अच्छा कैसे लग सकता है...........
पर किसी से मिलने के बाद पता चला कि हमारी किस्मत जिसने लिखी है......
वो बहुत सोच समझ कर सब कर रहा है.......
फिजूल ही सारी उम्र उन्हें कोसते रहे जिन्होंने हमे खुद से ज्यादा रखने का फैसला कर रखा था.........
So, if you feel stuck in rough or tough face of life. Don't lose hope always believe the flow of things which happens because God plans are always awesome than our thinking......
Radhe Radhe

Read More

कान्हा अब यू यकीन करना भी मुश्किल सा लग रहा है........
ना जाने खुद ही यकीन फिर खुद ही परेशान हैं...........
इतने रिश्तों से मन टूट सा गया है.........
पर एक विश्वास मन में घर कर रहा है..........
कि सब गलत हो सकते है पर आप के द्वारा किया हुआ फैसला यू मेरी किस्मत का गलत तो नहीं हो सकता..........
बस आस नहीं रख रही हूँ किसी पर बस तुम जो भी करना देख कर करना.........
कि सही की चाह में खो ना जाऊ दोबारा से.........
क्योंकि मुझे मुझ से ज्यादा सिर्फ तुम जानते हो.........
Radhe radhe

Read More

इंतजार करना और करवाना क्या अच्छा लगता है तुम्हें.......
नहीं था वक़्त तो यू मुस्कुराना अच्छा लगता है तुम्हें.......
ना जाने कैसे पर यू पास आकर दूर चले जाना अच्छा लगता है तुम्हें........
यू किसी को ख़यालों में डालना अच्छा लगता है तुम्हें........
पर थोड़ा सोचो अगर इंतजार करने वाले ने इंतजार करना ही छोड़ दिया तो क्या अच्छा लगेगा तुम्हें.........
यू तुम्हारा वापिस आना अगर अच्छा ना लगा उसे तो क्या करोगे..........
वक़्त रहते सम्भल जाए नहीं तो उसके चले जाने के बाद यू बाते याद करते अच्छे नहीं लगोगे|

Read More

मन की बेचैनी का कोई इलाज नहीं है........
तुम हो साथ पर मन शांत नहीं है........
हो सके तो समझ जाना खुद ही.......
क्योंकि यू बता कर मनवाना अच्छा नहीं है.........
यू थोड़ा समय लग जाए.......
कोई बात नहीं.....
पर जब आना पूरे मन से आना.....
और बहुत सारे सवालों का जवाब लेते आना.........

Read More

मुझे खुद का एसे होना अब अच्छा नहीं लगता......
सारी उम्र जिसका इंतजार किया....
उसका यू होना अच्छा नहीं लगा......
ना जाने ये दुख है मेरे हिस्से के.......
या फिर किसी का यू चले जाना अच्छा नहीं लगा........
kanha sorry and thankyou for everything.....

Read More

पता नहीं चल रहा हैं ......
जो है वो सच है या सपना.......
आने की खुशी तो है.....
पर छूटने का डर भी सही है.......
कान्हा यू हौसला बना दो कि अगर गिरने लगूं.....
तो डर ना लगे क्योंकि पता है सहारा आप दे ही दोगे..

.....

Read More

कई बार ज्यादा जमाया गया हक भी खराब कर देता है रिश्तो को.........
अब नए रिश्तो में समझ नहीं आ रहा कि जवाब दे या सुन कर अनसुना कर दे सब कुछ...........

Read More