Quotes by three sisters in Bitesapp read free

three sisters

three sisters

@nirmalasitaraman500429


इसकी पनाह ल। 😵
कभी उसकी पनाह ले।🤫
करली न तूने अपनी ।
ज़िंदगी तबाह ले ।
ठहरा दिया न तुझको ।
ही सबने गुनाहगार ।
ले और अपने सर पे ।
तू सबके गुनाह ले ।

Read More

गेरो के बहो मै .......

सोकर आया जब भी मै रातो मै !!!!
एक लड़की थी ... 💁‍♀️

जो ढूंढ़ती थी अपने नाम मेरे हाथो मै !!! 🤚
पागल थी वो : ) 🤯

उसे लगता था मुझे मोहब्बत है उससे !!
गलती उसकी नहीं !!

ऐसे उलझाया था बातो मै !!! 😵
जवानी के दिन थे अजब सुरूर था रातो मै !! 🌃

मेरी बर्बादी छुपी है । यारो इन हाथो मै !!
मै अप्सराई झुथा रहा !!🧚‍♀️

जन्नत का रास्ता समझकर !! 🪜
अब जन्नत खुद ढुड ती रही अपना नाम मेरे हाथो मै !!🤚

आपना प्यार दिजिए गा 😍 😚 😘

~three sister's 💝 ~

Read More

😊 मोहब्बत 😍



माना तेरी सुन्दरता मे खोना चाहता हुँ
बस दो पल तेरा होना चाहता हुँ



तेरे सीन पर सर रख सोना चाहता हुँ
तु हा कर या ना कर बस तर होन चाहता हुँ



तु बिलकुल चाँद की तरह है
चहरे पर दाग है पर नुर मे कोई कमी नहीं



लोग तुम से जलते है
पर क्या सच मे इस चहरे का कोई सुरूर नहीं



तुझ से मिल ने से पहले नशा नही करता था अब तेरी आँख से हर रोज नशा करता हुँ



मुझे लग दुनिया मे सब से रेशमी रेशम होता है
पर मे गलत था तेरी झुलफो से रेशम कुछ नहीं



मै नही चाहता इस नुर का गुरूर कम हो जाए


   तुम चाँद और मै तारा बन जाओ
दुर से सब देखे तुम्हें पर पास से देख ने का हक सीरफ हमारा हो जाए

~three sister's 💝~

Read More