पास हो कर भी दुर हो जाते हो
अपनी feeling क्यो नही बत पाते हो ।
कुछ समझ जाते है पर कुछ नही समझ पाते
इस लिए कुछ गलती कर जात है ।
मां से ज्यादा समझ पाते हो
बिना बोले सब कुछ कर जाते हो ।
एक गलती पर बहुत सुनाते हो पर
उस को सही कर ने को नाकाम कोसीस कर जाते हो ।
हमे डाट लगाते हो पर
कोई एक शब्द बोले तो लड जाते हो।
हर दर्द सह कर प्यारी से मुस्कान मे छुपाते हो ।
इस लिए पापा कहलात हो ।
हर लेखक मां के बारे मे लिख पाता है
क्यो कि पापा के लिए शब्द नही मील पाते।
हर कोई बताता है मां ममता होती है
कोई पापा क्यों नही बता पाते।
~ Three sisters ~