Quotes by pradeep in Bitesapp read free

pradeep

pradeep

@pradeep.kathak


कलयुग की हम फ़ितरत लेके
बात सतयुग की करते है
लालच झूट फ़रेब से विनाश अपना ख़ुद करते है
हानि लाभ सहना पड़ेगा जो विधि का विधान है
ख़तरा है बस उनसे जो बिना ज्ञान के विद्वान है
ठाना है तो कुछ करना है
या डर के साथ मारना है
अम्र बस एक अंक है
अगर सोच हमारी जवान है
दिल दुखा के दूसरो का
उम्मीद सुख की ख़ुद करते है
कलयुग की हम फ़ितरत लेके
बात सतयुग की करते है
ना तेरा है ना मेरा है ये पाप का जहांन है
कमजोरो पर ज़ोर दिखा के बनते हम महान है
गला घोटलिया इंसानियत का
कैसा ये वरदान है
ज़िंदा तो होंगे
पर ये मरे हुए सम्मान है
अपमान करके लोगो का घर अपना हम शुद्ध करते है
कलयुग की हम फ़ितरत लेके बात सतयुग की करते है l
- pradeep

Read More

“कमज़ोरियाँ सारी छुप जाती हैं,
हौसले आसमान छू जाते हैं,
मैं दुनिया का सबसे ताक़तवर इंसान बन जाता हूँ,
जब पापा मेरे साथ होते हैं ❤️”
- प्रदीप कत्थक

Read More