Quotes by Rahul in Bitesapp read free

Rahul

Rahul Matrubharti Verified

@rahul.9970
(37)

..... जब हमारे जीवन क्रम में अपेक्षा की जगह उपेक्षा ,
होने लगती है,
तब हम जिस अनुभव में खुद को पाते है,
वही हमारी "वास्तविकता" होती है।
जरूरतों के आधार पर बने हुए रिश्ते की ,
अहमियत सिर्फ उन जरूरतों की ,पूर्ति तक ही सीमित होती है।
मगर जिन रिश्तों में जरूरत से अभी अधिक ,
अपनेपन तथा दूसरों को मदद करने का ,
विश्वास होता है।
वही दूर तक टिक जाते है।

Read More

...... बहरण्याचा काळ प्रत्येकाच्याच ,
आयुष्यात असावा.
🌞🌿🌼Good morning.

🌿

🌿🌼

......सुबह का बेहतरीन मौसम है।हल्की हल्की बारिश हो रही है।
अभी अभी दुकानें खुल रही है।
ज्यादा तर होटल्स और किराना मालों की दुकान खुली हुई है।
बच्चे और उनकी पेरेंट्स बसों की राह देख रहे है।
जीवन की पहली किरण के साथ ही ,
हम अपने गंतव्य को निकल जाते है।
रेलवे ट्रैक पर पूर्ण तेजी से रेल गाड़ी दौड़ रही है।
हर किसी को अपने अपने सफर पर निर्धारित समय सीमा में छोड़ ने के लिए।
भविष्य के सपने और वर्तमान दोनों में ,
एक अंतर होता है।
वर्तमान में की जानी वाली क्रिया ही भविष्य का निर्माण करती है।
बहुत ही धीमे स्वर में कुछ भजन के स्वर सुनाई पड़ रहे है।
गाड़ी का शीशा बंद होने से आवाज की तीव्रता काफी कम है ,
मगर यह पहले भी सुन चुका हूं तो ,
याद आ रहा है।
एक डाल दो पंछी रे बैठा ,
कौन गुरु कौन चेला ,
गुरु की करनी गुरु भरेगा ,
चेला करनी चेला।
वक्त और हालत चाहे कोई भी हो,
कर्म का सिद्धांत यही कहता है ,
की जो हमारे द्वारा किए जाने वाले कर्म होते है,
वही फल स्वरूप वापस आते है।
जिसका उत्तर दायित्व सिर्फ हम पर होता है।
निष्काम भाव से किया जाना वाला हर कर्म,
मन को शुद्धता प्रदान करता है।
मंदिर में आज बारिश के कारण भीड़ बहुत ही कम है।
सुबह की शुरुवात प्रसन्नता के साथ।
जय भोले........🍁🌄🌞😊🚩🕉️⚕️

Read More

Good morning 🌄

.... अनंत अपेक्षांच्या ओझ्यांचे गाठोडे म्हणजेच जीवन.

Good morning 🌄

....नित्य नियमाने जीवन फुलत राहते.
वेळेच्या प्रभावाने.
चांगली माणसं आयुष्यात येतात आणि ,
स्वभाव गुणाने जोडून राहतात....🌞🌄

Read More