The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
ए जिंदगी अपना लिया तुझे जैसी तू है थोड़ी तीखी थोड़ी खाली थोड़ी नमकीन जो है..... मैं हार गई तेरी बाहों में तू जहां ले चल.. अब ना लडूंगी कि कुछ खास कर तू जैसी जितनी है उतनी ही सही मिला ना मन का लेकिन जो मिला क्या वो बेहतर नहीं तू जो वजह देगी मुस्कुरा दूंगी तू जो रुला देगी तो भीगी आंखों से तेरी बाहों में सो जाऊंगी अगर नाराज रही तो मैं भी हंस के गुजर जाऊंगी तुझे मना कर ही दम लूंगी ए जिंदगी अपना लिया तुझे जैसी तू है ना एक लफ्ज़ कहूंगी तेरी बदगुमानी में ना तुझसे शिकायत करूंगी तेरी मनमानी में ना हिसाब करूंगी कम ज्यादा का बस गले लगा लूंगी भले हो दिल आधा सा ना साथ छोडूंगी तेरा ना तुझे छोड़ने दूंगी ए जिंदगी अपना लिया तुझे जैसी तू है जो कभी आई कभी तुझसे उदासी तो देख लूंगी तरसती आंखे अपनो के लिए तो देख लूंगी सूखे चेहरे किसी प्यार के लिए तो देख लूंगी सिकुड़े पेट भूख की तलाश में तो देख लूंगी नंगे पैर अपनों की राहत में घूमते तो देख लूंगी ठंड ठिठुरन को तो देख लूंगी गर्मी की तपन को फिर देख लूंगी उस असहाय की पुकार को फिर देख लूंगी उस तड़पते बच्चे की मां जो लिए गोद में दुआएं लिए बैठी है जिंदगी से कुछ दिन मांग रही है जो हर दिन जिन रही है इंतेज़ार कर रही है उस मुस्कान का जब सब ठीक हो जाएगा उसका बच्चा भी स्वस्थ होकर खेल पाएगा ये देख के मेरा दिल भी भर आएगा ए जिदंगी अपना लिया तुझे जैसी तू है
Dil dabe alfaz ka shor bahut tej hota h jo rok ke rakha h khud me uska jor bahut hota h he bhaar kitna h tanha kitne koun jaan paya h kyu tarasati h nigahe koun samjh paya h yuh to sharte har koi lgata h sath ki pr asal me koun kaha sath de pata h ye khushiya ye rangini har kisi k naam nhi hoti kuch Dil tadapte h rehte h unhe koi raah nhi milti kho jate h wo bhid me apno k par reh jate h akele banjar jamin se
#प्यार # किसी एक होना किसी वरदान से कम नहीं है। खुशनसीब हो आप अगर कोई हैं जो आपकी फिक्र करता है आपको संभाल कर रखना चाहता/ चाहती हैं । भले वो कोई भी रिश्ता हो । और अगर वो रिश्ता जीवनसाथी का हो तो बात ही क्या । पर अगर ऐसा है तो खुद को खुशनसीब समझो....क्योंकि कोई h आपके पास आपकी पूछने को .... आपकी हर बात सुनने को ...आपकी आंखें आपका चेहरा पढ़ने को ...और उनमें जो छुपा है उसे पढ़ने को । ये वो कीमती चीजें है जो जिसके पास नहीं है उन्हें ही इसकी कीमत पता है । इसलिए आप दूसरों को देख या मेरी लेखनी से समझे उस शख्स की कीमत और दूर न होने दे उसे ....बाकी तकलीफें झंझट भूल कर कुछ समय बिताइए उनके साथ ...हर रोज शुक्रिया कीजिए उस परमात्मा की कृपा के लिए । क्योंकि जो आपके पास है वो किसी भी कीमत पर हर किसी को नहीं मिल पाता
ज़िक्र तेरा अब भी है... उसी तरह बस फर्क इतना सुनाई बस मुझे देता है - rakhi jain
जिंदगी जिंदगी भर सीखती है कि जीना कैसे है आदमी हर दिन मरता है की अब आगे जिऊंगा...... *never ending loop*
dear ज़िंदगी अब surprize देना....सदमा नहीं😂🥰 - rakhi jain
तेरे सिवा और कहां जाऊ जो रोशनी तुझसे है वो ना पा पाऊं ना करीब आ सकू तपन से न खो सकूं अंधेर में मैं यूं ही हु पता है मुझे यूं ही रहना है
एक तेरा होना मेरे लिए जहान सा है तेरा इंतेज़ार भी है.. और तुझी से दूर जाना है ♥️♥️♥️ चाहूं तुझे छुपा कर रखना खुद में गर बंदिश न होती सच में तू किसी और का न होता.. हमदोनो बराबर है एक दूजे के लिए तू ये न सोच मेरा निभाना बाकी रहा मैं तुझे थाम न पाई ये गिला मेरा भी रहा
बस एक ही दुआ है बस तेरी हो के रहूं.. बाकी बदले में सारी खुशियां तेरे सर करूं
मैं चाहूं तुम्हे ज़ाना इतना मैं चाहूं तुम्हे ज़ाना इतना... खामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना दिल करता है सदके तेरे तेरी बाहों बना मेरा आशियां मैं चाहूं तुझे ज़ाना इतना खामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना ये ठंड हवा जो चलती है वो तेरी छुअन सी लगती है जो ज़मीं पर चलूं तो तेरा सफर वो लगती है किसी ओर पहुंचूं मैं तुझ तक ये आहे कहती है मैं चाहूं तुझे हद तक मेरा वजूद इसे ठहरा है मैं चाहूं तुम्हे जाना इतना खामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना किस ओर खड़े हो तुम किसी छोर पे मैं अटकी हूं तुम ही हो मेरे हिस्से ये मान के बैठी हु किसी ओर न अब चलना बस तुझ पर चलना है तू भले हो चांद सा मुझे तुझे ही तकना है मैं चाहूं तुझे ज़ाना इतना ख़ामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना जो प्यार तुझसे वो उतना ही था मुझमें जो और बाकी हो मुझमें वो भी वारु मैं तुझपे ना चाह कोई मेरी ना कोई निशाना है हर बात तू ही है और तू ही फसाना है मैं चाहूं तुझे ज़ाना इतना खामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser