Quotes by Secret Story Girl in Bitesapp read free

Secret Story Girl

Secret Story Girl

@secretstorygirl1329gmail.com726649


“प्यार तब और गहरा हो जाता है,
जब सामने वाला बिना बोले भी सब समझ ले।”
- Secret Story Girl

तेरी धड़कनों की ख़ुशबू जब हवा में घुलती है,
मेरा हर लम्हा चुपके से तुझमें ही सिमटता है।
तेरी आँखों में जो चमक है, वही मेरा सवेरा बनती है।
तेरी मुस्कान जब बिखरती है, मेरे दिल का अँधेरा मिटता है।
तू पास हो तो हर साँस में एक मीठी सी रुनझुन बजती है।
तेरे स्पर्श में छुपा सुकून, मेरी रूह को चूमकर बहता है।
तुझसे शुरू होकर तुझपर ही खत्म होती है मेरी हर दुआ,
तेरा नाम ही अब दिल का सबसे प्यारा गीत बनता है।

Read More