तेरी धड़कनों की ख़ुशबू जब हवा में घुलती है,
मेरा हर लम्हा चुपके से तुझमें ही सिमटता है।
तेरी आँखों में जो चमक है, वही मेरा सवेरा बनती है।
तेरी मुस्कान जब बिखरती है, मेरे दिल का अँधेरा मिटता है।
तू पास हो तो हर साँस में एक मीठी सी रुनझुन बजती है।
तेरे स्पर्श में छुपा सुकून, मेरी रूह को चूमकर बहता है।
तुझसे शुरू होकर तुझपर ही खत्म होती है मेरी हर दुआ,
तेरा नाम ही अब दिल का सबसे प्यारा गीत बनता है।