Quotes by anime lover in Bitesapp read free

anime lover

anime lover

@shubhamnageriyagmail.com843700


आज की शाम
- anime lover

पेट्रोल और माचिस
- anime lover

किसी ने कहा था
- anime lover

किसी ने मुझसे कहा था आज वही बात मैं आप लोगो से कहती हूं __
पा है नफ़रत को अपने अंदर नहीं रखना चाहिए उसे मिटा देना चाहिए शांत कर लेना चाहिए।
मैंने कहा __
मेरे अंदर इतनी नफ़रत है कि मुझे आपकी तरह बुद्ध बनना पड़ेगा।
उसने मुस्कुराकर कहा ___
नफ़रत इंसान की सोच है चाहे तो एक पल में खत्म कर दें, और न चाहे तो बुद्ध बन जाए,
फिर भी उसे नहीं छोड़ पाएगा।
किसी से नफ़रत करना आसान है, माफ़ करना नहीं....
और जो इंसान माफ़ कर दे वही जिंदगी का असली मतलब जानता है।

Read More

मुझे याद है,
तेरी आंखों में,
आंसुओं के बजाय सपने झिलमिलाया करते थे।

वो सपने आज कहा खो गाए ?
तेरी आंखों में अब
आंसू क्यों उतर आए हैं।

तूने अपने सपनों को
पीछे क्यों छोड़ दिया
तू तो जिंदगी को
जीने से कभी डरती नहीं थी.....

फिर आज
तेरी आंखों से
आंसू क्यों झरने लगे हैं।

Read More

यह जिंदगी
- anime lover

चांद भी शरमा जाए जब तुम मुस्कुराओ हवाओं में भी गुनगुनाहट तुम्हारा नाम लाएं।
जिंदगी के सफर में जो भी खोया वो हमारी यादों में ही हमेशा बस जाए ।

Read More

पापा आपकी मुस्कान में मेरा जहां है आपके होने से ही मेरी हर दुआ आसान है।