Quotes by Pearlwrites in Bitesapp read free

Pearlwrites

Pearlwrites

@skmehta2906gmail.com343121
(79)

जब मुझे यकीन होने लगा तो मौका हाथ से चला गया।
जब लगा कि हार जाऊंगी तभी रंग जीत का सामने आया ।

जब अपने आंसू खुद पोछना सिख गई ।
तभी किसी का कंधा मिला सहारा बनकर ।

जब नफरत करना सिख लिया ।
तभी किसी ने आकर प्यार दिखाया ।

जिंदगी का यही तो अजीब खेल है ।
वो तब देती है जब हम मांगना छोड़ देते हैं।

वो लोग लौटते है जब हम खुद को थामना सीख लेते हैं।
जहां दर्द का हर पल सबक रह जाता है ।
हर टूटने के बाद एक नया सवेरा उभरता है।

आज आंसू भले ही गिरे पर हौसले फिर खिल जाते हैं।
जिंदगी के ज़ख्म भी एक दिन फूल बन जाते हैं।

Don't forget to follow me

Read More

सपनों के पंख होते हैं,
पर उड़ान हौसलों से मिलती है।
रास्ते चाहे कठिन क्यों न हों,
मंज़िल हमेशा कोशिशों से मिलती है।

आसमान किसी के लिए बंधक नहीं,
हर परिंदा उसमें अपनी जगह बना लेता है।
बस एक बार खुद पर भरोसा तो रख,
आसमां भी झुक कर तुझे सलाम करेगा।

मत सोचो कितनी दूर जाना है,
पहला क़दम ही सबसे जरूरी होता है।
सपने बड़े बनाओ,
दिल बड़ा रखो,
और उड़ो तो—
जहां तक आसमान भी सहम जाए।

सपनों के पंख होते हैं,
पर उड़ान हौसलों से मिलती है।
रास्ते चाहे कठिन क्यों न हों,
मंज़िल हमेशा कोशिशों से मिलती है।

Follow me if you like this

Read More

Good morning everyone