#Love you mummy
पूजनीया माताश्री!
सादर प्रणाम!
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको स्वस्थ एवं सानंद रखें।
आपकी असीम कृपास्वरूप मॉं धरा पर अवतीर्ण हुआ।आपके सहे वेदना का न तो मूल्य चुका सकता हूँ न उसे अनुभूत कर सकता हूँ।मेरा रोम-रोम आपका ऋणी है।मैं क्षुद्र आपकी ममता का मोल नहीं चुका सकता। मेरे लिए तो आप ममता एवं स्नेह का अथाह सागर हैं। न जाने मेरे कितने नख़रों को आपने हँसते हुए सहकर मुझे वात्सल्य की छाँव में सुरक्षित रख एक विशाल वृक्ष बनने का सौभाग्य प्रदान किया। यह जीवन आपको ही समर्पित है।
आपका पुत्र
भोला नाथ सिंह