✍️ एक नसीहत__
अपने पहनावे, धर्म, संस्कार का हमेशा ध्यान रखें, एवं सम्मान करें। जो व्यक्ति यह कहते हैं, सोसाइटी (समाज) में अथवा नौकरी में बिना शराब के काम नहीं चलता, आजकल तो यह 95% आवश्यक है। बिना इसके सफलता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते, उन्हें कुछ #सीख क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी टीम में से दो खिलाड़ी राशिद एवं मोईन अली से लेना चाहिए। #ऑलराउंडर मोईन अली और #गेंदबाज आदिल राशिद वह पूरी टीम के साथ जश्न में शामिल हुए। उस समय ब्रिटेन की टीम ने शैंपेन की बोतल खोल कर जश्न मनाया और उस समय यह दोनों खिलाड़ी एक तरफ हो गए, क्योंकि इनकी मान्यताओं, धर्म के अनुसार शराब का सेवन गलत है। इनसे सीख लेने की जरूरत है। सच तो यह है कि आज का युवा खुद को ही #स्टैंड नहीं कर पाता, वह खुद ही इन चीजों के पीछे लालायित हो भागता रहता है। जो यह कहते हैं बिना शराब के काम नहीं चलता या यह तो आजकल जरूरी है, उन्हें इससे कुछ सीखना चाहिए। सफलता दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मेहनत से मिलती है, शराब पार्टी से नहीं।

English Blog by Manu Vashistha : 111218492

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now