देशभक्त मतवाले पर सबने विश्वास जीताया हैं
मोदी संग चलने को सबने कमल बटन दबाया है।
वंशवाद के कीड़े को घौटालो की मुरत ही मान लिया
नहीं देंगे तुमको सत्ता जनता ने यह ठान लिया।
आंक रहा है जो छोटा मेहनत की बूंद पसीने को
जनता ने सत्ता पर बिठलाया 56 इंची सीने को।
आंतको का राज घटा है राम राज फिर आएगा
पूरे भारत पर अब तो केसरिया ही लहराएगा।