आत्मा का श्रृंगार करना बहोत-बहोत आवश्यक है
मगर आज जिस तरह समय व्यर्थ बरबाद हो रहा है
उसमें कुछ देर अपने अंदर झांकना बहोत जरूरी है
विचारों को सही दिशा प्रदान करनी वहीं तो है आत्मा का श्रुंगार
अस्तित्व को बचाने के लिए सही अंदाज में आत्मा का श्रृंगार जरूरी है