कहते हैं कि बड़ी बहन माँ सी होती है 💖
पर जब छोटी होकर भी वो हम पर धौंस जमाए,,, हमारी गलती पर डाँट कर समझाए,,,
हार मानने लगे जब जिन्दगी की दौड़ में थककर,,
तब एक गुरु की तरह हमारा हौसला बढाए,,
हमारी परेशानी बिना बताए ही समझ जाए,,,
जब भी जरूरत हो,, हमारी मार्गदर्शक बन जाए,,, छोटी होकर भी हमपर माँ सा दुलार बरसाए,,,
ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारी छुटकी के जीवन में कभी कोई उदासी ना छाए,,,
जीवन की हर परीक्षा में तू सफल हो जाए,,,
आज तेरे जन्मदिन पर तो तू छोटी बनकर हमारा प्यार पाए।।।।
HAPPY BIRTHDAY MY LOVELY SISTER 😊😊😊😊
-Khushboo bhardwaj "ranu"