खामोश दिलो में, हजारों ख्वाइसे होती हैं
आंखे नम, और दिल में जलन होती है .
ऐसे वक्तमे किसे, और क्या कहे ?
बस यही एक उलझन होती है , जो
ना सोने देती है, ना रोने देती है
हालत बिल्कुल कमाल होती है
क्योंकि, ऐसे वक्त में,
जो चुप रहे तो दिल, और
जो बोले तो जिंदगी हलाल होती है .
-Shailesh Joshi