https://www.matrubharti.com/shaileshjoshi0106gma
अगर आपको, अपनोका सुख देखकर दिलमे दर्द होता है
तो एकदीन वह दर्द,
जलन बन जाता है, फिर आगे वो अपनोको खोता है
फिर इसके आगे होता यह है कि,
समय के चलते, यकीनन वो रोता है,
इस लिए समय पर समझ जाओ, क्योंकि
तुम्हारा अभिमान, तुम्हारी जूठी जिद या जलन,
सरासर ऐक धोखा है
बाकी तो जीवन में
समय और हालात तो बदलते रहेंगे
आखिर ये छोटी सी जिंदगी है, इसलिए
समय पर मान जाना ही,
सबसे बड़ा समझोता है.
और यही समझोता ही,
धीरे धीरे पुराने दाग धोता है, इसलिये आज ही
समय पर मान जाओ, फिर कल से आपके जीवन में
खुशियों का बड़ा कोटा हैं.