न उम्मीद कर किसी की, खुद पर रख तू हौंसला,
हर बार दूसरों पर किया भरोसा अक्सर टूटता है,
तू क्यों रे बंदे तू धोखा खाता है बार-बार, Bindu 🌺
रख तू खुद पर भरोसा तू है रब का एक नेक बंदा,
बस ठान ले कुछ करने की ओर छोड़ दे सब उस रब पर
और फिर देख यह दो हाथों वाले को तिलमिलाते हुए,
क्योंकि सारा कार भार तो ले लेंगा वह तेरा हजार हाथ वाला।।।
-Bindu